Bihar Crime - एसबीआई के एटीएम से 13 लाख से ज्यादा रकम लेकर पुलिस का आंखों के सामने से फरार हो गए चोर, देखते रह गए वर्दीवाले

Bihar Crime - SBI के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरों ने 13.70 लाख रुपए की रकम चुरा ली। इस दौरान भागने के क्रम में पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर फरार हो गए।

Bihar Crime - एसबीआई के एटीएम से 13 लाख से ज्यादा रकम लेकर प
एसबीआई एटीएम से लाखों की चोरी।- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - बड़ी खबर हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां चोरों ने एसबीआई के एटीएम को काटकर लगभग 13.70 लाख रूपए की चोरी कर ली है। चोरी की घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कपं मच गया है। इस दौरान पुलिस गश्ती की गाड़ी से चोरों की गाड़ी की टक्कर हुई,  लेकिन फिर चोर  पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब  हो गएय़ फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

चोरी की वारदात थाना क्षेत्र केे बागमल्ली गांव में स्थित एसबीआई एटीएम में हुई है। बताया गया कि रात करीब डेढ़ बजे गैस कटर लेकर  चोर एटीएम में घुसे थे। जहां उन्होंने पहले एटीएम को काटा और फिर 13.70 लाख रुपए चुराकर फरार हो गए। बताया गया कि चोरी से कुछ घंटे  पहले ही एटीएम में चार लाख रुपए रखे गए थे। 

इस दौरान भागते समय चोरों की गाड़ी पुलिस की गश्ती वाहन से टकरा गई। लेकिन चोर जल्द ही संभल गए और भागने लगे।पुलिस ने शक के आधार पर लगभग पांच किलोमीटर तक पीछा किया। लेकिन अपराधी स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर छपरा की तरफ भागने में कामयाब हो गया। 

सुबह मिली चोरी की सूचना

घटना की सूचना पुलिस को सुबह मिली इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है।

पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश कर रही है। अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार