Motihari Crime: पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने से आनाकानी करने पर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज, चिकित्सकों में हड़कंप,जानिए फिर क्या हुआ ...

Motihari Crime: मोतीहारी पुलिस ने एक डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी कर रहा था और साक्ष्य को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस डॉक्टर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने से आनाकानी करने पर  डॉक्टर के खिलाफ
डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - फोटो : Reporter

Motihari Crime: मोतीहारी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दिन-रात काम कर रही है। पुलिस उन लोगों को भी नहीं बख्शेगी जो अपराधियों को सजा दिलाने में बाधा डालते हैं। मोतीहारी पुलिस ने घटना के दो सप्ताह बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं देने वाले डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस की इस कार्रवाई से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लापरवाही करने वाले मेडिकल ऑफिसर में हड़कंप मच गया है। मोतीहारी एसपी के निर्देश पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है।

मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कोटवा थाना क्षेत्र में 13 मार्च को एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। घटना के बाद से कोटवा थानाध्यक्ष कई बार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए अस्पताल गए थे। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से मिलकर और लिखित संदेश भेजकर कई बार पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने की मांग की गई थी। लेकिन डॉक्टर हारून रशीद जानबूझकर साक्ष्य को प्रभावित करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी कर रहे थे। 

थानेदार ने इसकी लिखित सूचना सीएस को दी थी। उसके बाद भी रिपोर्ट नहीं मिलने पर सीएस से अनुमति लेकर कोटवा थानेदार ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks