Bihar Police Encounter: बिहार में एनकाउंटर, मुठभेड़ में सिकंदर सहनी को पुलिस ने मारी गोली

Bihar Police Encounter: दीपावली के दिन जहां पूरा शहर खरीददारी में डूबा था, वहीं पुलिस ने छिपे अपराध के रावण पर बड़ा प्रहार किया।..

Bihar Police Encounter
दीपावली पर बिहार में एनकाउंटर- फोटो : reporter

Bihar Police Encounter:  दीपावली के दिन जहां पूरा शहर खरीददारी में डूबा था, वहीं मोतीहारी पुलिस ने  छिपे अपराध के रावण पर बड़ा प्रहार किया। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पुलिस ने राजेपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत खूंखार अपराधी सिकंदर सहनी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, मोतीहारी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कई हत्याकांड और लूटकांड में शामिल अपराधी इलाके में सक्रिय हैं और दीपावली की रात किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने राजेपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी शुरू की, तभी अपराधी सिकंदर सहनी ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सिकंदर सहनी के पैर में गोली लगी और वह ज़ख्मी होकर गिर पड़ा। मौके से उसे तुरंत हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदर सहनी पर हत्या, लूट और हथियारबंदी के कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की नज़र से बचता फिर रहा था।

मुठभेड़ के दौरान कुछ देर के लिए इलाके में दहशत फैल गई। गोलीबारी की आवाज़ें सुनकर आसपास के लोग घरों में दुबक गए। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया ताकि उसके किसी सहयोगी के भागने की संभावना न रहे।

मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि दीपावली पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब उसके नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।

यह मुठभेड़ साबित करती है कि मोतीहारी पुलिस अब अपराध के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। दीपावली के दिन जब पूरा शहर दीयों की रौशनी से जगमगा रहा था, उसी वक़्त कानून की मशाल ने अपराध के अंधेरे में छिपे रावण रूपी अपराधी पर प्रहार किया।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार