Bihar Crime:हेरोइन की एक करोड़ की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल में बंद सरगना से जुड़ा कनेक्शन उजागर
Bihar Crime:पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।..

Bihar Crime:पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गुप्त सूचना और वैज्ञानिक जांच के आधार पर की गई।गिरफ्तारी के बाद दोनों तस्करों ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं, जिससे नशीले पदार्थों के बड़े नेटवर्क की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं।
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर क्षेत्र में सूखा नशा की खेप लेकर पहुचने वाले है।सूचना सत्यापन व वैज्ञानिक जांच के आधार पर चिरैया थाना पुलिस को अलर्ट किया गया।चिरैया थाना पुलिस ने पावर ग्रिड के समीप छापेमारी कर करीब एक करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर गांव निवासी पन्नालाल साह के पुत्र प्रकाश कुमार व वीर सिंह बैरिया गांव निवासी भनू ठाकुर के पुत्र शत्रुघ्न ठाकुर के रूप में हुई है। इन तस्करों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है।गिरफ्तार दोनों तस्करने पुलिस पूछताछ में बताया कि चिरैया में किसी को हेरोइन की डिलीवरी देने आये थे। इसी क्रम में उसे दबोच लिया गया है। तस्करों ने पुलिस को बताया है कि इस मामले में मणिपुर निवासी वैनिंग हैंगसिंग, उमेश महतो, हरिनाथ राय, रामप्रवेश राय उर्फ मनोज यादव, पलनवा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी, मुखिया जी चिरैया, सुमन यादव व अरुण यादव रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भैंसरा गांव निवासी इन सभी की संलिप्तता है। पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एक तस्कर के जेल में बंद होने से उससे भी पूछताछ होगी।
गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे जेल में बंद सरगना हरिनाथ राय के इशारे पर चिरैया में हेरोइन की डिलीवरी देने आए थे।पूछताछ में जिन नामों का खुलासा हुआ है, उनमें शामिल हैं:वैनिंग हैंगसिंग (मणिपुर निवासी),उमेश महतो,रामप्रवेश राय उर्फ मनोज यादव,सुमन यादव,अरुण यादव (भैंसरा, रामगढ़वा),मुखिया जी (चिरैया क्षेत्र से, पहचान की जा रही है)
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद प्राप्त सूचना के आधार पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जेल में बंद मुख्य सरगना से रिमांड पर पूछताछ की तैयारी है।
509 ग्राम हेरोइन की डिलीवरी स्थानीय नेटवर्क के जरिए की जा रही थी।जेल से चल रहा था पूरा संचालन, जो न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अंतरराज्यीय लिंक तक फैला हुआ है।मणिपुर से लेकर मोतीहारी तक फैला हुआ रूट यह दर्शाता है कि यह कोई सामान्य गिरोह नहीं, बल्कि संगठित अपराध का बड़ा सिंडिकेट है।
मोतीहारी में हुई इस कार्रवाई ने नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस की एक बड़ी जीत दर्ज की है। लेकिन साथ ही यह भी साफ हो गया है कि नशे का जाल बेहद गहरा है, जो राजनीतिक संरक्षण, मुखिया स्तर की संलिप्तता और जेल से ऑपरेशन जैसे खतरनाक पहलुओं से जुड़ा है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार