Bihar Police: महिला दरोगा को कप्तान साहब ने किया सस्पेंड, बेल के बदले ब्रांडेड कपड़े और कैश, कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप

Bihar Police:बिहार पुलिस में भ्रष्टाचार का एक और काला चेहरा बेनकाब होने के बाद एसपी साहब ने भी कड़ा कदम उठाते हुए निलंबित कर दिया....

Motihari SP
महिला दरोगा को कप्तान साहब ने किया सस्पेंड- फोटो : reporter

Bihar Police:बिहार पुलिस में भ्रष्टाचार का एक और काला चेहरा बेनकाब हो गया है, जब मोतिहारी के पीपरा थाना में पोस्टेड महिला दरोगा आभा कुमारी को बेल के बदले ब्रांडेड कपड़े और मोटी रकम की डिमांड करते हुए ऑडियो में पकड़ा गया।

यह ऑडियो जैसे ही एसपी स्वर्ण प्रभात के पास पहुंचा, उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए महिला दरोगा को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी। इस फैसले से जिले भर के लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार, आभा कुमारी ने एक केस में बेल दिलाने के एवज में परिवादी से महंगे कपड़े और कैश की मांग की थी। समझदारी दिखाते हुए परिवादी ने महिला दरोगा की बातों को रिकॉर्ड कर लिया और सबूत के तौर पर व्हाट्सएप के ज़रिए SP को भेज दिया।

SP स्वर्ण प्रभात ने खुद बताया कि ऑडियो की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद बिना देरी के उन्होंने तुरंत निलंबन और विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया। 

मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीपरा थाना में पोस्टेड  महिला दरोगा आभा कुमारी द्वारा एक केस में परिवादी को बेल देने के लिए कपड़ा और रुपया का डिमांड किया जा रहा था।परिवादी द्वारा महिला दरोगा के डिमांड का ऑडियो बनाकर वाट्सएप पर भेज  शिकायत किया गया।जांच में प्रथम दृष्टया  परिवादी का आरोप सत्य पाया गया ।

इसके साथ ही एसपी स्वर्ण प्रभात ने  साफ कर दिया कि भ्रष्ट अफसर चाहे जो भी हो, अब बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई से पूरे पुलिस तंत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार