Munger Crime: भाजपा विधायक प्रणव कुमार के गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर मिल्की चक गाँव में होली के गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोलीबारी कर दी। इस घटना में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सरिता देवी ने बताया कि गोलू कुमार और भोला कुमार अपने घर मिल्की के पास होली के गाने बजा रहे थे। तभी पड़ोस के मंटू यादव, फूको यादव, अनिल यादव, प्रशांत यादव और उनके तीन-चार अन्य साथी आए और गाना बंद करने को कहा। जब बच्चों ने गाना बंद नहीं किया, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगने से भोला कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलू कुमार को कमर में गोली लगी। गोलू को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया।
स्थानीय लगों के अनुसार दहशत का आलम यह था कि विधायक जी घटनास्थल पर न जाकर पीडित को देखने अस्पताल पहुंचे।
घटना की जानकारी मिलते ही मुंगेर विधायक प्रणब कुमार पीड़ित परिवार से मिलने मुंगेर सदर अस्पताल पहुँचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान