Bihar Crime: पकड़ा गया मोबाइल माफिया, नशे की लत ने बनाया चोर शहबाज को पुलिस का सिरदर्द
Bihar Crime: पुलिस को लंबे समय से परेशान कर रहे मोबाइल चोर को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।...

Munger: पुलिस को लंबे समय से परेशान कर रहे मोबाइल चोर को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी मो. शहबाज, गुलजार पोखर निवासी और मो. फहीम का पुत्र है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
सफियारसराय थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव निवासी ई-रिक्शा चालक मनीष कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि बस स्टैंड के पास उसका मोबाइल एक युवक छीनकर फरार हो गया। FIR दर्ज होते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की। पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध युवक की तलाश शुरू हुई और आखिरकार बाटा चौक के पास पुलिस की नजर उस पर पड़ी।
पकड़े जाने पर शहबाज ने पूछताछ में कबूल किया कि वह अब तक 20 से अधिक मोबाइल चोरी और छिनतई की वारदात कर चुका है।
थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद शहबाज से चोरी के 4 मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में उसने राज उगला कि वह नशे का आदी है और बिना नशे के रह नहीं सकता। नशे की खुराक के लिए पैसा जुटाने के मकसद से उसने चोरी और छिनतई की राह चुनी।
उसका तरीका भी बेहद चालाकी भरा था ई-रिक्शा पर सवारी बनकर बैठता, ड्राइवर की हरकतें देखता और जैसे ही मौका मिलता, मोबाइल झपटकर फरार हो जाता। फिर चोरी के मोबाइल को बेचकर मिले पैसों से नशा खरीदता।
पुलिस का मानना है कि मोबाइल चोरी और छिनतई की बढ़ती वारदातों के पीछे ऐसे ही नशेड़ी अपराधी हैं, जो पैसों के लिए छोटे अपराध से लेकर बड़ी वारदात तक अंजाम देने में नहीं हिचकते। पुलिस अब शहबाज के अन्य साथियों और मोबाइल खरीदने वाले नेटवर्क की भी तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट मो. इम्तियाज खान