Bihar Crime: मॉल बंद मिलने से नाराज युवक निकाली पिस्टल, पुलिस ने रगड़ दिया, फिल्मी हरकत से मचा हड़कंप

Bihar Crime: एक युवक मॉल बंद मिलने पर इतना आगबबूला हुआ कि अगले ही पल हथियार लेकर मॉलकर्मी को सबक सिखाने आ धमका।...

Bihar Crime
मॉल बंद मिलने से नाराज युवक निकाली पिस्टल- फोटो : reporter

Bihar Crime:  मुजफ्फरपुर में एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती देती सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मामूली कहासुनी ने आपराधिक रूप ले लिया। एक युवक मॉल बंद मिलने पर इतना आगबबूला हुआ कि अगले ही पल हथियार लेकर मॉलकर्मी को सबक सिखाने आ धमका।घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास स्थित एक बड़े मॉल की है। जानकारी के मुताबिक, जीरोमाइल का रहने वाला दीपक सहनी नामक युवक देर शाम मॉल में खरीदारी करने पहुंचा था। लेकिन मॉल के बंद होने के कारण उसे सामान नहीं मिला। इसी बात पर वह मॉलकर्मी से उलझ पड़ा।

गुस्से में तमतमाया दीपक पहले तो स्थानीय होने का धौंस दिखाते हुए गाली-गलौज करता रहा, फिर वहां से चला गया। लेकिन थोड़ी देर बाद वह पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दोबारा मॉल पहुंचा, जाहिर तौर पर बदला लेने की नीयत से।जैसे ही युवक ने हाथ में हथियार लेकर मॉल के पास घुसने की कोशिश की, स्थानीय लोगों ने स्थिति को भांपते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरता देख युवक ने बाइक और हथियार मौके पर छोड़कर फरार होने में ही अपनी भलाई समझी।

घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की छूटी हुई बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की से एक देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।फिलहाल, आरोपी दीपक सहनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि खुलेआम हथियार लेकर युवक मॉल तक पहुंच जाता है, फिर भी पुलिस को भनक तक नहीं लगती? क्या शहर में हथियारबंद युवकों का घूमना आम होता जा रहा है?अहियापुर थाना की पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक के क्रिमिनल बैकग्राउंड की भी जांच की जा रही है।

रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा