पहले पति पर झूठा केस, फिर प्रेमी संग फरार! अवैध संबंध की चौंकाने वाली कहानी जान लीजिए

Illicit relationship: दो बच्चों की मां गायत्री देवी अपने पति पर भाभी संग अवैध संबंधों का आरोप लगाती रही, लेकिन हकीकत में खुद का रिश्ता पड़ोसी युवक से था।...

 illicit relationship
अवैध संबंध की चौंकाने वाली कहानी - फोटो : reporter

Muzaffarpur:  ज़िले से अवैध संबंधों का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो बच्चों की मां गायत्री देवी अपने पति पर भाभी संग अवैध संबंधों का आरोप लगाती रही, लेकिन हकीकत में खुद का रिश्ता पड़ोसी युवक से था। आखिरकार अपने ही ससुराल के बगल में रहने वाले विनोद राय के साथ फरार हो गई और अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को पीछे छोड़ गई।

कफेन गांव निवासी रवींद्र कुमार की शादी साल 2015 में गायत्री देवी से हुई थी। दोनों को दो बेटे हुए और जीवन सामान्य चल रहा था। लेकिन इसी बीच गायत्री देवी की नज़र अपने पड़ोसी विनोद राय से मिली और अवैध संबंध परवान चढ़ गया।

घर में कलह बढ़ने लगी। पति पर भाभी के साथ अवैध संबंध का झूठा आरोप लगाकर गायत्री अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश करती रही। रवींद्र के मुताबिक, कई बार पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की भी योजना बनाई।

पीड़ित पति रवींद्र कुमार ट्रैक्टर चालक हैं और मजदूरी कर परिवार चलाते थे। वह कहते हैं कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई, लेकिन दोनों छोटे बच्चों को छोड़ गई। अब मेरे सामने सबसे बड़ा संकट है मैं बाहर जाकर काम करूं या बच्चों को अकेला छोड़ दूं? अगर काम नहीं करूंगा तो बच्चों का पेट कैसे भरूंगा?"

रवींद्र का आरोप है कि पत्नी के फरार होने और हत्या की कोशिश की शिकायत उन्होंने तुर्की थाना पुलिस को दी थी। जांच हुई, लेकिन एफआईआर दर्ज करने के बजाय पुलिस ने कहा कि आप कोर्ट जाकर पत्नी से डिवोर्स ले लीजिए।आज तक कार्रवाई नहीं हुई, जिससे मजबूर होकर पीड़ित ने ऑनलाइन आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

मुजफ्फरपुर में यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। एक पति न्याय की लड़ाई लड़ रहा है, जबकि गांव में सवाल गूंज रहा है.क्या अवैध संबंध के बोझ तले बच्चों का भविष्य यूं ही तबाह हो जाएगा?

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा