High voltage drama: वो मेरा पति नहीं हैं...इसका लवर वो है, महिला का ससुराल में हाई वोल्टेज ड्रामा, लोगों का भी घूम गया माथा

High voltage drama:पहले शादी की, फिर दहेज का सामान लेकर मायके जाना अब अपने पति के घर पहुंचकर,भाभी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगा रही है महिला ने जमकर हंगामा कर दिया...

lover  high voltage drama
वो मेरा पति नहीं हैं...- फोटो : Reporter

High voltage drama: पहले शादी की, फिर दहेज का सामान लेकर मायके जाना अब अपने पति के घर पहुंचकर,भाभी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगा रही है महिला ने मुहल्ले में कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। 

औराई थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी बिट्टू पासवान और सीतामढ़ी जिले के खैरवा की सोहागवती देवी का विवाह चार साल पहले हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही उनके बीच झगड़े शुरू हो गए, जिसके चलते कई बार पंचायतें हुईं और पुलिस में भी शिकायतें दर्ज हुईं। किसी तरह समझौते के बाद उनका रिश्ता बना रहा।

NIHER

बिट्टू की भाभी रुना देवी के अनुसार, सोहागवती अक्सर झगड़ा करके घर छोड़कर चली जाती थी। दो साल पहले, पुलिस में हुए समझौते के आधार पर सोहागवती ने शादी में लाए गए दहेज का सारा सामान वापस ले लिया। बिट्टू जयपुर में टाइल्स लगाने का काम करता है और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।

Nsmch

रुना देवी बताती हैं कि उनके पति और देवर दोनों बाहर मजदूरी करते हैं, और घर में बूढ़े सास-ससुर हैं, इसलिए वे घर की जिम्मेदारी संभालती हैं। सोहागवती को लगता है कि बिट्टू अपनी भाभी की बात मानता है, इसलिए वह उन पर गलत आरोप लगा रही है।

सोहागवती का आरोप है कि बिट्टू शादी के बाद से न तो उसे खर्च देता है और न ही उससे ठीक से बात करता है। वह ससुराल में रहना चाहती है, लेकिन उसे रहने नहीं दिया जाता। सोहागवती का मानना है कि उसके पति का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध है, और इसलिए वह अपनी भाभी के कहने पर चलते हैं।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा