LATEST NEWS

Bihar Police: धमकीबाज दारोगा भूल गए वर्दी की मर्यादा, दबंगों के साथ पहुंच गए रंगदारी मांगने, CCTV में गाली गलौज हुआ कैद, अब जाएंगे जेल!

Bihar Police: दरभंगा के एक दारोगा को दबंगों के साथ वर्दी पहनकर एक दुकानदार को धमकाना महंगा पड़ सकता है, क्योंकि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। ...

Muzaffarpur Police
धमकीबाज दारोगा - फोटो : Reporter

Bihar Police:दबंगों के साथ पुलिस की वर्दी में एक दारोगा एक दुकानदार को धमकाने गया, लेकिन अब वह खुद मुसीबत में फंस गया है। दरभंगा के एक दारोगा को दबंगों के साथ वर्दी पहनकर एक दुकानदार को धमकाना महंगा पड़ सकता है, क्योंकि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में आरडीएस कॉलेज के पास स्थित कृष्णा इलेक्ट्रिक दुकान की है। 25 फरवरी की शाम को कुछ दबंग एक दारोगा के साथ दुकान पर पहुंचे।

दुकान पर प्रबंधक अश्वनी कुमार मिक्की का भाई सुनील कुमार था, जिसके साथ उन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा कि अगर दुकान चलानी है तो हर महीने रंगदारी देनी होगी। गाली-गलौज करते हुए वे लोग मौके से फरार हो गए।पीड़ित व्यक्ति ने तुरंत काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। दुकानदार के प्रबंधक अश्वनी कुमार मिक्की ने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित की शिकायत पर काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें पीड़ित की शिकायत मिली थी, और उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।पीड़ित दुकानदार अश्वनी कुमार मिक्की ने बताया कि उनकी दुकान मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में आरडीएस कॉलेज के पास कृष्णा इलेक्ट्रिक नाम से है। सोमवार शाम को कुछ दबंग युवक एक वर्दीधारी दारोगा को लेकर उनकी दुकान पर आए।उस समय दुकान पर उनका भाई सुनील कुमार था, जिसके साथ दबंगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बाइक से आए दबंगों के साथ दारोगा ने उनके भाई को धमकी दी कि अगर दुकान चलानी है तो हर महीने रंगदारी देनी होगी, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। उनके भाई को धमकाने के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए।

यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब उन्होंने काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। सवाल हैं रंगबाज दारोगा पर आखिर कब तक कार्रवाई होगी?

रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks