Bihar Crime: बिहार में सबेरे सबेरे मर्डर से हड़कंप, युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Bihar Crime: बिहार में अपराध का सिलसिला खत्म होता नहीं दिख रहा है। पुलिस क्राइम के एक केस की पड़ताल पूरी भी नहीं कर रही तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं।...

Muzaffarpur Morning Murder
बिहार में सबेरे सबेरे मर्डर से हड़कंप- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में अपराध का सिलसिला खत्म होता नहीं दिख रहा है। पुलिस क्राइम के एक केस की पड़ताल पूरी भी नहीं कर रही तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं।  ताजा मामला  मुजफ्फरपुर का है। मुजफ्फरपुर के रामपुर हरि थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवक की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान धर्मपुर निवासी मिंटू साह के रूप में हुई है, जो पेशे से राज मिस्त्री था और ठेकेदारी का काम करता था।

सूचना के बाद रामपुर हरि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक को सुबह के वक्त एक युवक ने घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई। गोली लगने से मौके पर ही मिंटू साह की मौत हो गई।

पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस ने सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग घटना के पीछे के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

वहीं लोगों का कहना है कि अपराधी रोज मुजफ्फरपुर में उत्पात मचा रहे हैं। पुलिस सख्ती भी दिखा रही है लेकिन इसका कोई खास असर अपराधियों पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा