Muzaffarpur Police: पुलिस ने चुन्नू ठाकुर समेत चार कुख्यातों पर कसा शिकंजा, अचल संपत्ति को किया जायेगा जप्त,एसएसपी ने की बदमाशों की संपत्ति नहीं खरीदने की अपील

Muzaffarpur Police: चार कुख्यात अपराधकर्मियो के चल और अचल संपत्ति का पूरा डाटा अब पुलिस ने न्यायालय को सौंप दिया है और कोर्ट से आदेश प्राप्त होते ही चारो की चल और अचल संपत्ति को पुलिस जप्त करेगी।

Muzaffarpur Police
चार कुख्यातों पर कसा शिकंजा- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Police: मुजफ्फरपुर पुलिस ने अब कुख्यात अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और अपराध कर्मियों के चल और अचल संपत्ति को मुजफ्फरपुर पुलिस जप्त करेगी।  मुजफ्फरपुर में एसएसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद ही सुशील कुमार ने साफ तौर पर कहा था कि जो भी अपराधकर्मी है और जिन अपराधियों के द्वारा संगठित गिरोह चलाया जाता है और अवैध रूप से जिन्होंने चल और अचल संपत्ति को अर्जित किया है, उनकी संपत्ति को जप्त किया जाएगा और इस निर्देश के बाद मुजफ्फरपुर में टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट बनाई गई थी. जिसके बाद अब पुलिस की कारवाई धरातल पर दिखने लगी है .

एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश के बाद मुजफ्फरपुर के चार कुख्यात अपराधकर्मियो के चल और अचल संपत्ति का पूरा डाटा अब पुलिस ने न्यायालय को सौंप दिया है और न्यायालय के द्वारा आदेश प्राप्त होते ही चारो अपराधियों के चल और अचल संपत्ति को पुलिस जप्त करेगी।

NIHER

वही मामले में एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है की शुरू से ही संगठित अपराधियों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है .इसी क्रम में 10 अपराधियों की सूची बनाई गई थी जिसमें से चार अपराधियों के चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा और तमाम प्रतिवेदन माननीय न्यायालय को भेजा गया है जिसमें चुन्नु ठाकुर जिस पर 42 केस दर्ज है, 2 कुमार अंजय उर्फ ओंकार जिस पर तीन केस दर्ज हैं, 3 पप्पू सहनी जिस पर 12 केस दर्ज है और 4 छोटू राणा जिसके ऊपर भी दर्जनों केस दर्ज हैं के साथ साथ अन्य लोगों के भी संपति की पड़ताल लगातार की जा रही है, वही एसएसपी सुशील कुमार ने बताया की कुछ अपराधकर्मी अब अपनी संपति बेचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्होंने आम लोगों से अपील किया है की इस तरह से अजित की गई संपति को आप नहीं खरीदे नहीं तो आपके द्वारा संपति खरीदे जाने के बाद भी आपको वह संपति नहीं मिल पायेगी।

Nsmch


रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा