Thana incharge suspended: SSP ने लिया थानेदार पर कड़ा एक्शन,बालू माफिया से संबंध के आरोप में किया सस्पेंड

Thana incharge suspended: बालू माफियाओं से संबंध के आरोप में थानेदार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

करजा थाना के प्रभारी
थानेदार पर कड़ा एक्शन- फोटो : Reporter

Thana incharge suspended: बालू माफियाओं के साथ कथित संबंधों के चलते, वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने करजा थाना के प्रभारी बिरबल कुशवाहा को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही उपमुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में कार्रवाई का संकेत दिया था। जांच में यह पाया गया कि करजा के थानेदार ने खनन विभाग के निरीक्षक द्वारा जब्त किए गए एक बालू लदे हाइवा पर प्राथमिकी दर्ज करने में अनावश्यक विलंब किया और बालू माफियाओं के साथ संदिग्ध रूप से संपर्क में रहे। 

इस अनियमितता की शिकायत खनन विभाग के सचिव तक पहुंचने के उपरांत, जिलाधिकारी एवं एसएसपी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। तदनंतर, जिलाधिकारी और एसएसपी के आदेशानुसार गठित तीन सदस्यीय जांच दल ने मामले की पड़ताल की। जांच के दौरान, थानेदार द्वारा प्राथमिकी में देरी का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। इसके अतिरिक्त, स्थानीय मिट्टी से लदे डंपर को छोड़ने के लिए खनन माफियाओं से मोलभाव करने का एक ऑडियो भी प्रसारित हुआ था। 

NIHER

इन परिस्थितियों को देखते हुए, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंह ने दो दिन पहले ही खनन मामलों में लापरवाही बरतने वाले करजा के थानेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु मुजफ्फरपुर के एसएसपी को निर्देशित किया था। उपमुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया था कि उनकी सरकार में ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के लिए कोई स्थान नहीं है और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Nsmch

रिपोर्ट- मणिभूषण सिंह