LATEST NEWS

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में एक महिला का संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई ..

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस
महिला की संदिग्ध मौत- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंचे और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला नाका गली का है। आज सुबह मृतक डॉली कुमारी के परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही महिला के मायके वाले तुरंत अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

 मामले की सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी टाउन सीमा देवी भी मौके पर पहुंचीं। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। बताया गया है कि मृतक डॉली कुमारी की शादी 2019 में हुई थी और वह 3 महीने की गर्भवती थीं। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks