Tantra Mantra: बरकत दिलाने आया था तांत्रिक, घर से बरकत लूट ले गया, झाड़-फूंक के नाम पर गहने उड़ाए

Tantra Mantra: ‘तांत्रिक बाबा’ ने फिर एक बार यह साबित कर दिया कि झाड़-फूंक का असली करिश्मा जेब और तिजोरी खाली करना ही है।

Tantra Mantra
झाड़-फूंक के नाम पर गहने उड़ाए- फोटो : reporter

Tantra Mantra: ‘तांत्रिक बाबा’ ने फिर एक बार यह साबित कर दिया कि झाड़-फूंक का असली करिश्मा जेब और तिजोरी खाली करना ही है।मामला मुजफ्फरपुर के  भगवानपुर थाना क्षेत्र का है, जहां मीरा नामक महिला अपनी चाय दुकान चलाकर गुजर-बसर करती है। दुकान पर रोज़-रोज़ आने वाला एक शख्स खुद को ‘तांत्रिक’ बताने लगा और चिकनी-चुपड़ी बातें कर महिला को अपने झांसे में ले लिया।

मीरा अक्सर बीमार रहती थी और शिकायत करती थी कि घर में बरकत नहीं है। बस यही कमजोरी उस ठग ने पकड़ ली। बोला कि तुम्हारे पास पैसा आता तो है, लेकिन टिकता नहीं। झाड़-फूंक कर दूंगा तो गहनों और पैसों पर लक्ष्मी स्थायी हो जाएंगी। परेशान महिला भी बाबा की बातों में आ गई और उसे अपने घर तक ले गई।

घर पहुंचते ही तांत्रिक का ‘खेल’ शुरू हुआ। उसने मीरा से सारे गहने मंगवाए। गहनों को लाल कपड़े में बांधा, कुछ मंत्र पढ़े और पोटली वापस पकड़ा दी। हिदायत दी—“इसे अभी मत खोलना, कल तुलसी को पानी देने के बाद खोलना, सब कुछ सामान्य हो जाएगा।”

लेकिन अगले दिन जब मीरा ने उत्सुकतावश पोटली खोली तो गहनों की जगह कागज का बंडल निकला। महिला माथा पीटती रह गई। जिस ‘बरकत’ का सपना दिखाया गया था, उसकी असली बरकत तो तांत्रिक अपनी जेब में डालकर चंपत हो गया।

मीरा को शक है कि बाबा ने पोटली लौटाते वक्त उस पर कोई केमिकल छिड़का था, जिससे वो कुछ देर के लिए होश खो बैठी और धोखा समझ नहीं पाई।पुलिस अब ढोंगी बाबा की तलाश में जुटी है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच पड़ताल चल रही है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा