Love Affair: बेवफा पत्नी का कांड, अवैध संबंध-पति का कत्ल और गड्ढे में दबा दिया लाश, कुत्तों ने खोला कातिल बेगम का राज, दहला देगी साजिश
Love Affair: पत्नी ही पति की हत्यारिन निकली, प्रेम संबंध में प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा और आठ निर्दोष लोगों को फंसा दिया।

Love Affair: राजगीर पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। मृतक राजीव उर्फ नागा सिंह, जो महादेवपुर गाँव के निवासी थे, की हत्या उनकी पत्नी संध्या देवी के इशारे पर उनके प्रेमी और अन्य साथियों ने मिलकर की थी। पुलिस ने संध्या देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके प्रेमी और साथियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
हत्या के बाद, संध्या देवी ने आठ लोगों के खिलाफ अपने पति की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपियों ने शव को दफन कर दिया था, लेकिन एक आवारा कुत्ते द्वारा नोंचने पर घटना का खुलासा हुआ। इस दौरान, पड़ोसियों के पूछने पर पत्नी ने बताया था कि उनके पति कुंभ मेले गए हैं।
डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने 29 जनवरी को शव बरामद किया था, जिसकी पहचान राजीव उर्फ नागा सिंह के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पत्नी द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद, तकनीकी जांच में पाया गया कि पति की हत्या के बाद पत्नी लगातार दीपक उर्फ छोटू से फोन पर बात कर रही थी, जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ। इसके बाद, पत्नी घर में ताला लगाकर फरार हो गई। तलाशी के बाद जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने हत्या के रहस्य से पर्दा उठाया।
संध्या देवी ने बताया कि उसका शराबी पति अक्सर उससे मारपीट करता था, जिसके कारण उसने दीपक और नीतीश से कहकर उसकी हत्या करवा दी। दीपक ने नागा को अपने घर बुलाया, उसे खाना-पानी दिया और फिर उसकी हत्या करके शव को दफना दिया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में थानाध्यक्ष रमण कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी शामिल हैं।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय