Bihar Crime: शटर उखाड़ रात के साए में वार, नवादा में ज्वेलरी शॉप से 5 लाख की बड़ी चोरी, कैमरे में कैद चोरों की हरकत

Bihar Crime:चोरों ने एक बार फिर पुलिस को सीधी चुनौती दी है। इस बार निशाना बना राधिका ज्वेलर्स, जहां चोरों ने शटर उखाड़कर दुकान से लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

Nawada Big theft of Rs 5 lakh
: शटर उखाड़ रात के साए में वार- फोटो : reporter

Bihar Crime: नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को सीधी चुनौती दी है। इस बार निशाना बना राधिका ज्वेलर्स, जहां चोरों ने शटर उखाड़कर दुकान से लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।वारदात रविवार देर रात नरहट रोड के हिसुआ डीह स्थित इस प्रतिष्ठित दुकान में हुई। दुकानदार मनीष कुमार रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौटे थे, लेकिन रात के अंधेरे में चोरों का गैंग पूरी तैयारी से आया था। शटर को उखाड़कर अंदर घुसे और सीधे पहुंचे रेक और दराज तक। तिजोरी को तोड़ने में नाकाम रहे, लेकिन फिर भी करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 15 हजार नकद समेट कर फरार हो गए।

इस पूरी घटना की तस्वीरें दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की हरकत साफ नजर आ रही है। चेहरे ढके हुए, हाथों में बैग और चाल में पूरा आत्मविश्वास। इससे साफ है कि चोर पेशेवर गिरोह का हिस्सा थे और दुकान की पहले से रेकी की गई थी।

सूचना मिलते ही हिसुआ पुलिस मौके पर पहुंची, और जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद भी मांगी गई है। दुकानदारों में भारी नाराजगी है, क्योंकि इससे पहले भी राजगीर रोड स्थित मोहन ज्वेलर्स में इसी तरह की बड़ी चोरी हो चुकी है। लगातार हो रही वारदातों ने व्यापारियों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि रात की गश्ती सिर्फ कागजों पर होती है, और चोरों के हौसले अब बेलगाम हो चुके हैं।

अब सवाल ये है कि क्या नवादा की गलियों में ‘सोने के सौदागर’ लूटने का नया ट्रेंड बन चुका है?पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ज्वेलर्स की सुरक्षा रामभरोसे क्यों?

रिपोर्ट- अमन कुमार