Bihar News: नवादा के रामनगर स्थित एसबीआई बैंक में एक बुजुर्ग से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। घटना 24 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे की है। गोनवां निभा सिनेमा के पीछे रहने वाले 60 वर्षीय उमाशंकर पंडित बैंक में 40 हजार रुपये जमा करने गए थे।
फॉर्म भरने के दौरान एक व्यक्ति ने उनसे नोट बदलने का प्रस्ताव रखा। उसने 100 रुपये के 4 हजार रुपये के बदले 500 के 8 नोट मांगे। इसी दौरान उस व्यक्ति ने चालाकी से उमाशंकर से 17 हजार रुपये निकाल लिए।
जब उमाशंकर फॉर्म भरकर एटीएम कक्ष में पैसे जमा करने गए, तब गार्ड ने बताया कि उनके पास 40 हजार की जगह सिर्फ 23 हजार रुपये हैं। बैंक और आसपास के क्षेत्र में ठग की तलाश की गई। लेकिन वह फरार हो चुका था। पीड़ित ने नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट