Patna Crime: पटना जंक्शन से 6 महीने का मासूम अगवा , दोस्ती के जाल में फंसाकर साथी यात्री ने मां को ऐसे बनाया शिकार, गिरोह में एक महिला भी शामिल

Patna Crime: पटना जंक्शन पर दिल दहला देने वाली घटना ने न सिर्फ पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।

 पटना जंक्शन से 6 महीने का मासूम अगवा
पटना जंक्शन से 6 महीने का मासूम अगवा- फोटो : social Media

Patna Crime:पटना जंक्शन से औरंगाबाद की रहने वाली 20 वर्षीय रेणु कुमारी का छह माह का बेटा आर्यन उर्फ देवांश चोरी होने का सनसनीखेज मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है। ताजा खुलासे में सामने आया है कि बच्चे को अगवा करने वाला युवक अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ एक महिला भी शामिल थी। यह महिला दानापुर स्टेशन के पास सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी है, जहां वह स्थानीय लोगों से बाहर निकलने का रास्ता पूछ रही थी।

घटना 23 अगस्त की रात की है। रेणु अपने मासूम बेटे के साथ कोटा से पटना लौट रही थीं। वह कोटा-पटना एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात युवक (उम्र 30-32 वर्ष) और एक महिला उसी बोगी में सवार हुए। दोनों ने रेणु से नजदीकी बढ़ाई, बातचीत की और धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया। सफर के दौरान दोनों बार-बार बच्चे को गोद में लेकर खेलने भी लगे।

पटना जंक्शन पहुंचने पर ट्रेन से उतरने के बाद रेणु प्लेटफार्म नंबर 10 के वेटिंग हॉल के पास गईं। इसी दौरान उन्होंने मासूम को चंद मिनटों के लिए युवक को पकड़ने के लिए दे दिया और खुद वाशरूम चली गईं। लेकिन बाहर आने पर उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका इंतजार कर रहा थान बच्चा था, न वह युवक।रेणु ने तुरंत शोर मचाया और काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। हताशा में उसने GRP थाने में शिकायत दर्ज कराई।

रेल पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो तस्वीर साफ हो गई। आरोपी युवक पहले दानापुर स्टेशन पर उतरने की कोशिश करता दिखा था, मगर तब तक मां भी मौजूद थी, इसलिए उसने प्लान बदल दिया। जैसे ही पटना जंक्शन पर मौका मिला, वह बच्चे को लेकर फरार हो गया।

इसी बीच उसकी महिला साथी दानापुर में ही उतर गई और वहां स्थानीय लोगों से बाहर निकलने का रास्ता पूछते हुए कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को पूरा यकीन है कि यह महिला भी उसी गिरोह का हिस्सा है जो अकेली महिलाओं और उनके बच्चों को निशाना बनाता है।

फिलहाल रेल पुलिस ने युवक का फुटेज जारी कर दिया है और महिला की पहचान करने में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि यह मामला किसी संगठित बच्चा चोरी और तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि मासूम को किसी खरीददार के पास बेचने की योजना पहले से ही बनी थी।

महिला रेणु कुमारी के जीवन में पहले ही बड़ा हादसा हो चुका है। मई 2024 में उसकी शादी डेहरी, रोहतास के रहने वाले प्रेमचंद्र चौधरी से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद पति का निधन हो गया। अब जब वह मायके लौट रही थी, तभी उसकी गोद का सहारा भी छिन गया।