Phulwari Sharif Terror Module: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के बाद आतंकी संगठन से लिंक , एटीएस के रेड से मचा हड़कंप, दो संदिग्ध गिरफ्तार

Phulwari Sharif Terror Module:राजधानी के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र स्थित अल ग्यास नगर मुहल्ला में एंटी टेररिज़म स्क्वाड की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

Phulwari Sharif Terror Module
फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल- फोटो : Reporter

Phulwari Sharif Terror Module:  राजधानी के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र स्थित अल ग्यास नगर मुहल्ला में शनिवार देर रात अचानक पुलिस और एंटी टेररिज़म स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। इस छापेमारी में एक युवक गिरफ्तार किया गया है, जिसकी गतिविधियों को संदिग्ध माना जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी एटीएस और बिहार एटीएस को इनपुट मिला था कि मोहम्मद जुनैद सोशल मीडिया के माध्यम से फिलिस्तीन के समर्थन में सक्रिय प्रचार कर रहा था और कुछ ऐसे पोस्ट कर रहा था जिन्हें देश विरोधी माना जा सकता है। इसी सूचना के आधार पर शनिवार रात को फुलवारी शरीफ इलाके में छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया गया।एटीएस ने इस मामले की तहकीकात में यूपी से खालिद और समी को गिरफतार किया है उसके बाद बिहार पहुंची जहां पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र में करवाई हुई है।

देशविरोधी गतिविधियों की जांच में जुटी एटीएस

किशोर के मोबाइल की प्रारंभिक जांच में कई आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आए हैं। अधिकारियों के अनुसार, वह 'सेव फिलिस्तीन' अभियान के तहत ₹7,500 की राशि एक ऐसे अकाउंट में ट्रांसफर कर चुका है, जिसका संबंध एक प्रतिबंधित फिलिस्तीनी आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

Nsmch

गुप्त स्थान पर हो रही पूछताछ

फिलहाल किशोर से गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है। एटीएस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसका संपर्क किन-किन संगठनों से था और उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।पुलिस और एटीएस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि क्या वह किसी आतंकी गतिविधि की योजना में शामिल था या केवल डिजिटल माध्यम से समर्थन दे रहा था।युवक 'ग्रीन ब्रीड' नामक एक व्हाट्सएप समूह से जुड़ा हुआ था, जिसे देशविरोधी गतिविधियों में शामिल माना जा रहा है। इस समूह का खुलासा यूपी एटीएस ने गाजियाबाद में गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध, सम्मी और खालिद की जानकारी के आधार पर किया है। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि फुलवारीशरीफ का यह युवक भी इसी समूह का सदस्य था, जिसके बाद एटीएस ने छापेमारी की। एटीएस को युवक के मोबाइल से फिलिस्तीन से संबंधित वीडियो, संदिग्ध क्यूआर कोड और फेसबुक समूह 'ग्रीन ब्रीड' से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस क्यूआर कोड के माध्यम से एक प्रतिबंधित संगठन को साढ़े सात हजार रुपये भेजे गए। 

स्थानीय लोगों में दहशत

इस कार्रवाई के बाद से अल ग्यास नगर और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। देर रात तक पुलिस की गाड़ियों की आवाजाही और एटीएस की मौजूदगी ने स्थानीय निवासियों को हैरानी में डाल दिया।जैसे ही इस मामले में आगे कोई आधिकारिक बयान या जांच रिपोर्ट सामने आती है, हम आपको अपडेट करेंगे।

रिपोर्ट- अनिल कुमार

Editor's Picks