Attack On Police: पटना में पुलिस पर हमला,"चोर-चोर" का शोर कर जमकर बरसाए गए पत्थर, दारोगा समेत तीन पुलिसवाले जख्मी, आरोपी को झुड़ा ले गए, 3 महिला गिरफ्तार
Attack On Police: पटना में पुलिस पर गांव के लोगों के द्वारा हमला किया गया, जिसमें एक आरोपी को छुड़ाने के प्रयास में दारोगा और अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Attack On Police: पटना में पुलिस पर गांव के लोगों के द्वारा हमला किया गया, जिसमें एक आरोपी को छुड़ाने के प्रयास में दारोगा और अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह घटना धनरुआ के कादिरगंज के पांडेय बिगहा गांव में हुई, जब पुलिस एक फरार आरोपी कौलेश कुमार उर्फ अमित को गिरफ्तार करने गई थी।
पटना के निकट धनरुआ के कादिरगंज स्थित पांडेय बिगहा में शनिवार रात एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में दारोगा रवीश कुमार, गृह रक्षक हिमांशु कुमार और धर्मेन्द्र कुमार घायल हो गए। ग्रामीणों ने पत्थरबाजी करते हुए आरोपी कौलेश कुमार उर्फ अमित को छुड़ा लिया। इस घटना के संबंध में पुलिस ने अपने बयान के आधार पर 11 नामजद और 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कादिरगंज थाने की पुलिस सादे कपड़ों में पांडेय बिगहा गांव में फरार आरोपी कौलेश कुमार को पकड़ने गई थी, तभी गांव की महिलाओं ने "चोर-चोर" का शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और महिलाओं ने पुलिस पर पत्थर फेंकते हुए आरोपी को छुड़ाने में सफल रहीं। इस पत्थरबाजी में कादिरगंज थाने के अवर निरीक्षक भी घायल हुए।
पुलिस टीम ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तब गांव की महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इस दौरान, महिलाओं ने पुलिस पर पत्थर फेंकने लगे और हाथापाई की, जिसके परिणामस्वरूप दारोगा रवीश कुमार, गृह रक्षक हिमांशु कुमार और धर्मेंद्र कुमार घायल हो गए।
इस घटना के बाद, पुलिस ने 11 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके अलावा, तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कादिरगंज थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि हमलावरों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और हथियार छिनने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।