Patna Doctor’s Wife Murder Case: पत्नी की हत्या आरोपी डॉ अभिजित अबतक फरार, 25 दिनों बाद भी न्याय की आस में भटकता परिवार

पटना के किदवईपुरी में 3 जुलाई को डॉक्टर अभिजीत सिन्हा की पत्नी की लाश घर में फंदे से लटकी मिली थी.तब पुलिस के द्वारा मकतुल सृष्टि श्रेया के भाई के बयान पर पति, सास समेत 3 पर हत्या का केस दर्ज किया.लेकिन 25 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड से दूर है

Patna Doctor’s Wife Murder Case: पत्नी की हत्या आरोपी डॉ अभि
पत्नी की हत्या आरोपी डॉ अभिजित अबतक फरार- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: राजधानी पटना के किदवईपुरी में 3 जुलाई को डॉक्टर अभिजीत सिन्हा की पत्नी की लाश श्रीकृष्ण नगर स्थित उनके फ्लैट में पंखे से लटका मिला.परिवार अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर पति पर ही अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा. परिजनों ने आरोप बताया गया कि डॉक्टर ने उसे दुपट्टे से गला घोंटकर मारा, सुसाइड बताने के लिए लाश को फंदे से लटका दिया.शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. मृतक की पहचान 36 साल की सृष्टि श्रेया के तौर पर हुई.सृष्टि मूल रूप से नवादा की रहने वाली थीं और उनकी शादी साल 2012 में डॉ. अभिजीत सिन्हा से हुई थी. 

डॉ. अभिजीत बेगूसराय के एक निजी अस्पताल नेशनल हॉस्पिटल में कार्यरत हैं. उनके पिता स्वर्गीय दीपक कुमार सिन्हा कस्टम कमिश्नर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.यह घटना न केवल एक महिला की रहस्यमयी मौत का मामला है, बल्कि इसमें पारिवारिक कलह, अवैध संबंध और लापरवाही जैसे कई सवाल उठते हैं.पुलिस जांच में जुटी हुई है.लेकिन घटना के 25 दिनों बाद भी आरोपी डाक्टर पुलिस की पकड़ से दूर है तो वही दूसरी तरफ मृतका की मां समेत पूरा परिवार न्याय की आस में भटका रहा है. 

विदित हो कि वारदात बुद्धा कॉलोनी के किदवईपुरी में क्षेत्र में घटित हुई थी. तब पुलिस के द्वारा मकतुल सृष्टि श्रेया के भाई के बयान पर पति, सास समेत 3 पर हत्या का केस दर्ज किया.घटना के बाद से डॉक्टर अभिजीत सिन्हा अपने तीनों बच्चों और परिजनों संग गायब है. घटना के बाद DSP लॉ-एंड-ऑर्डर कृष्ण मुरारी ने भी दुपट्टे से हत्या की बात कही थी. घटना की जानकारी मिलते ही सृष्टि के मायके वाले पटना पहुंचे और पूरे मामले को हत्या करार दिया. सृष्टि की मां का कहना है कि उनकी बेटी बहादुर थी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसे मारकर फांसी से लटका दिया गया है. वहीं, सृष्टि की बहन ने भी बड़ा आरोप लगाया कि उसके जीजा के कई महिलाओं से संबंध थे और मौत से पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था.वही सृष्टि की मां ज्योत्सना कुमारी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. डॉक्टर अभिजीत और उसकी मां नीलम अक्सर सृष्टि के साथ मारपीट करते थे.परिजनों का दावा है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई और फिर पंखे से लटका कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई.साथ ही यह भी  आरोप लगाया कि डॉक्टर अभिजीत का किसी महिला नर्स से संबंध था, जिसकी वजह से वह सृष्टि को आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. परिजनों के मुताबिक, डॉक्टर हाल ही में गॉल ब्लाडर ऑपरेशन के लिए पटना आया था और इसी दौरान यह घटना हुई. 

वही घटना के बाबत बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस ने बताया कि 3 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.आरोपी डॉक्टर नामज़द आरोपियों संग घर और क्लिनिक दोनों छोड़कर डॉक्टर फरार है.तकनीकी और ह्यूमन इंटेलिजेंस का सहारा जांच में लिया जा रहा.फिलहाल पुलिस डॉक्टर अभिजीत की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा