Patna Crime: दानापुर गैंगरेप कांड में 'होटल मालिक पर शिकंजा, चलेगा पॉक्सो एक्ट का चाबुक!' अब होटल भी होगा 'सील', पुलिस का 'कुर्की-जब्ती' का फरमान!

Patna Crime:वहशियाना' वारदात में पूर्व में केस दर्ज न करने वाले कंकड़बाग के तत्कालीन थानेदार पहले ही 'नप' चुके हैं।जघन्य सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब पुलिस ने अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए अब होटल मालिक पर शिकंजा कसेगी।...

Patna gangrape
गैंगरेप कांड में 'होटल मालिक पर शिकंजा- फोटो : social Media

Patna Crime:दानापुर में नाबालिग के साथ हुए जघन्य सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब पुलिस ने अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया है। इस संगीन मामले में पुलिस की 'शमशीर' अब सीधे होटल मालिक पर गिरेगी। उसके खिलाफ 'चाइल्ड पोर्नोग्राफी' के कड़े प्रावधानों के तहत 'शिकंजा' कसा जाएगा और इस जुर्म की 'पार्टनर' बन चुके उस होटल को भी 'सील' किया जा सकता है। यह 'इंकलाब' रेंज आईजी जितेंद्र राणा के 'समीक्षा' के बाद आया है, जिन्होंने 'अदीब' अनुसंधानकर्ता को 'सख्त हिदायत' जारी की है।

वहशियाना' वारदात में पूर्व में केस दर्ज न करने वाले कंकड़बाग के तत्कालीन थानेदार पहले ही 'नप' चुके हैं।जघन्य सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब पुलिस ने अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया है। इस संगीन मामले में पुलिस की 'शमशीर' अब सीधे होटल मालिक पर गिरेगी।

इस 'वहशियाना' वारदात में पूर्व में केस दर्ज न करने वाले कंकड़बाग के तत्कालीन थानेदार पहले ही 'नप' चुके हैं, जो पुलिस की 'फितरत' पर सवालिया निशान लगा रहा था। गौरतलब है कि नाबालिग के साथ न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म हुआ, बल्कि उसका 'नीचतापूर्ण' वीडियो भी बनाया गया और फिर उसे 'फिजा' में 'फैला' दिया गया। पुलिस की जांच में यह 'खुलासा' हुआ है कि यह 'अश्लील' वीडियो होटल के भीतर ही बनाया गया था, जो 'चाइल्ड पोर्नोग्राफी' के दायरे में आता है।

पुलिस अब इस बात की भी 'तहकीकात' कर रही है कि जिस 'बदनाम' होटल में यह 'गुनाह' हुआ, उसके पास 'मुकम्मल' लाइसेंस था भी या नहीं। शुरुआती जांच में यह बात 'वाजेह' हुई है कि होटल में कमरा बुक कराने वालों की न तो उम्र 'देखी' गई और न ही उनकी 'शनाख्ती' की 'जांच' की गई। जो पहचान पत्र होटल में 'पेश' किए गए, उनमें तस्वीरें भी 'धुंधली' थीं। हद तो यह है कि होटल के रजिस्टर पर कमरा लेने वाले का नाम और 'ठिकाना' तक 'दर्ज' नहीं था। यह सब 'लापरवाही' नहीं, बल्कि 'जुर्म' को 'परवान' चढ़ाने में 'शिरकत' करने जैसा है।

इस मामले में फरार चल रहे होटल संचालक के खिलाफ पुलिस ने 'वारंट' जारी कर दिया है और जल्द ही उसकी 'कुर्की-जब्ती' की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस ने 'क़सम' खाई है कि इस मामले में कोई भी 'कसूरवार' नहीं बख्शा जाएगा। 'याद रहे', 22 जुलाई को दानापुर थाने में इस 'हैरानकुन' वारदात की 'एफआईआर' दर्ज की गई थी। आरोप था कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद एक 'दरिंदे' ने छात्रा को दानापुर स्थित होटल में बुलाया। वहां उसने 'गलत हरकत' की और उसका वीडियो बना लिया। फिर इसी वीडियो को 'हथियार' बनाकर 'धमकी' दी और दोबारा होटल बुलाकर उसके साथ 'सामूहिक दुष्कर्म' किया गया। इस 'जघन्य अपराध' में अब तक चार 'आरोपितों' को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन पुलिस की 'नज़र' अब होटल मालिक पर है। यह मामला एक बार फिर समाज में 'नशे' और 'विकृति' की बढ़ती 'लपटों' को उजागर करता है।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज