Bihar Crime:पटना में महिला दारोगा से बदतमीजी, RPF ने दो मनचलों की हवा की टाइट, जेल भेजे गए
Bihar Crime: महिला दारोगा के साथ दो युवकों ने बदतमीजी कर दी। घटना से अफरा-तफरी मच गई। ...

Bihar Crime:पटना जंक्शन पर रविवार को बड़ी वारदात सामने आई, जब दुमका-पटना एक्सप्रेस से उतर रही महिला दारोगा के साथ दो युवकों ने बदतमीजी कर दी। घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। महिला दारोगा भागलपुर जिले की रहने वाली हैं और फिलहाल पटना में तैनात हैं।
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही दारोगा ट्रेन से उतर रही थीं, तभी दो युवकों ने पहले धक्का-मुक्की की। पीड़िता ने विरोध किया तो दोनों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। मामला यहीं नहीं रुका, आरोपियों ने महिला का हाथ पकड़कर जोर से धक्का दे दिया।
दारोगा ने शोर मचाया तो मौके पर तैनात RPF जवानों ने तुरंत दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क गली नंबर 3 निवासी भोला कुमार और गया जिले के बजीरगंज थाना क्षेत्र के पाले गांव निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई।
दोनों को RPF ने रेल थाने को सौंप दिया, जहां पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। आरोपियों को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रेल SP ने बताया कि दुमका-पटना एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला के साथ आरोपियों ने अभद्र व्यवहार और छेड़खानी की थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है।
पटना जंक्शन पर महिला दारोगा से पंगा लेना इन मनचलों को भारी पड़ गया। RPF ने मौके पर ही दोनों की हवा टाइट कर दी और अब दोनों सलाखों के पीछे हैं। रेलवे पुलिस का कहना है कि स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।