Patna Crime: पटना में प्रॉपर्टी डीलर आला राय की हत्या का खुलासा! जमीन विवाद में फंसे पांच अपराधी गिरफ्तार

Patna Crime: पटना में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास मुन्ना चक रोड नंबर 17 पर 10 सितंबर की रात हुई प्रॉपर्टी डीलर और नेता आला राय की गोली मारकर हत्या का मामला अब पुलिस की सक्रिय कार्रवाई में नया मोड़ ले चुका है।

Patna Crime: पटना में प्रॉपर्टी डीलर आला राय की हत्या का खुल
पटना में प्रॉपर्टी डीलर आला राय की हत्या का खुलासा!- फोटो : social Media

Patna Crime: पटना में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास मुन्ना चक रोड नंबर 17 पर 10 सितंबर की रात हुई प्रॉपर्टी डीलर और नेता आला राय की गोली मारकर हत्या का मामला अब पुलिस की सक्रिय कार्रवाई में नया मोड़ ले चुका है। पुलिस ने इस मामले में हत्यारों समेत कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है और आज इस संबंध में बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

हत्या की रात, आला राय ने बदमाशों से बचने के लिए पास के एक रेस्टोरेंट में शरण ली, लेकिन शूटरों ने रेस्टोरेंट में घुसकर बार-बार गोली दागी और उनकी मौत तक पीछा नहीं छोड़ा। पुलिस ने इस मामले में दोनों मुख्य शूटरों की पहचान कर ली थी, लेकिन दबिश और छापेमारी के कारण शूटर राज्य से बाहर फरार हो गए थे।

पुलिस जांच में पता चला कि हत्या के पीछे जमीन संबंधी विवाद था। परिजनों ने भी प्रारंभिक तौर पर यही आशंका जताई थी। पुलिस ने हतियार और बाइक बरामद कर ली है और देर रात कई जगहों पर छापेमारी की गई।

जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि आला राय विवादित प्रॉपर्टी खरीदते और फिर बलपूर्वक कब्जा करने की कोशिश करते थे। पुलिस के लिए यह समझना चुनौतीपूर्ण था कि पांच से अधिक विवादों में से किस विवाद को हत्या का कारण माना जाए। लोकल और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस को लीड मिली और अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने विशेष टीम गठित की थी, जिसने लगातार छापेमारी और तकनीकी निगरानी के जरिए अपराधियों को ट्रैक किया। गिरफ्तार अपराधियों में हत्या में शामिल दो मुख्य शूटर भी शामिल हैं।