पटना में दारोगा की बहन का खौफनाक अंत,फ्लैट में घुसकर रेत दी गर्दन, फिर गैस पाइप मुंह में डालकर जिंदा जलाया, CCTV दिखा कातिल

Patna Murder Case: मृतका मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली वाली थी. संजना ने हाल ही में CGL परीक्षा पास की थी और अगले महीने नई नौकरी ज्वाइन करने वाली थीं. परिवार में मां और भाई-बहन हैं, जिनमें छोटा भाई बिहार पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग ले रहा है.

पटना में दारोगा की बहन का खौफनाक अंत,फ्लैट में घुसकर रेत दी
पटना में दारोगा की बहन का खौफनाक अंत- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में युवती का गला रेता और फिर LPG पाइप उसके मुंह में डालकर आग लगाकर निर्मम हत्या कर दी गई है. यह खौफनाक वारदात पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके में गुरुवार देर रात पटना के एक आवासीय इलाके में हुई।मकतुल 27 वर्षीय संजना सिंह, जो अगले महीने सरकारी नौकरी ज्वाइन करने वाली थीं, अपने फ्लैट में मृत पाई गईं. पुलिस को उनके शरीर पर चाकू के कई घाव मिले और कमरे में खून फैला था. पास ही गैस सिलेंडर का पाइप खुला हुआ मिला, जिससे साफ था कि हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई थी. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को फ्लैट से भागते हुए देखा गया, जिसकी पहचान संजना के दोस्त सूरज कुमार के रूप में हुई. 

मौत का कारण आपसी विवाद  

अबतक के जांच में सामने आया कि दोपहर करीब 1 बजे सूरज बैग लेकर संजना के घर पहुंचा. कयास लगाये जा रहे है कि दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद सूरज ने किचन से चाकू उठाकर संजना की गर्दन, पेट और पीठ पर कई वार किए. इसके बाद उसने गैस सिलेंडर का पाइप काटा और संजना को आग के हवाले कर दिया. करीब 3 बजे सूरज वहां से फरार हो गया, साथ में संजना का लैपटॉप बैग भी ले गया. संजना आनंदपुरी के अपार्टमेंट में अपने भाई के साथ रहती थी. मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष  संजना जनवरी में ही इस फ्लैट में रहने आई थी. घटना के वक्त मृतका का भाई फलित पर मौजूद नहीं था. 

Nsmch
NIHER

नौकरानी ने दी खबर 

शाम को जब संजना के घर काम करने वाली आया पहुंची, तो उसने जला हुआ शव देखा और शोर मचाया.सूचना मिलते ही पुलिस और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. वही घटना के बाबत संजना के भाई ने बताया कि 'शुरुआत में हमें जली हुई लाश की सूचना मिली, लेकिन जब पहुंचे तो साफ था कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है

भाई है दारोगा 

मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली संजना ने हाल ही में CGL परीक्षा पास की थी और अगले महीने नई नौकरी जॉइन करने वाली थीं. परिवार में मां और भाई-बहन हैं, जिनमें छोटा भाई बिहार पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग ले रहा है. पुलिस जांच जारी पुलिस ने सूरज कुमार को मुख्य संदिग्ध मानते हुए छापेमारी तेज कर दी है. दोनों के मोबाइल की आखिरी लोकेशन पूर्वी चंपारण में मिली है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और जांच जारी है.