Patna News: युवक की हत्या से आक्रोश, NH-30 को किया जाम , परिजनों की मांग- हत्यारों को फौरन गिरफ्तार करो

Patna News: टुन्नू की पहचान होते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार सुबह से ही परिवार वालों और गांव के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 को व्यापुर के पास पूरी तरह जाम कर दिया।

 Patna murder
युवक की हत्या से आक्रोश- फोटो : social Media

Patna News:  पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर गांव स्थित ईंट भठ्ठा के पास गंगा घाट से बरामद बोरी में बंद शव की पहचान सोमवार की रात टुन्नू कुमार के रूप में की गई, जो पिछले 10 दिनों से लापता था। शव की हालत देख कर साफ था कि हत्या क्रूरता की इंतिहा थी ।  बोरी में ईंट-पत्थर भरकर नदी में फेंक दिया गया था, ताकि लाश कभी न मिले।

टुन्नू की पहचान होते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार सुबह से ही परिवार वालों और गांव के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 को व्यापुर के पास पूरी तरह जाम कर दिया।

“हत्यारों को गिरफ्तार करो!” के नारों के बीच जाम इतना लंबा हो गया कि घंटों तक यातायात ठप रहा।

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन एक ही मांग पर अड़े रहे  जब तक कातिल सलाखों के पीछे नहीं होंगे, हम हटेंगे नहीं।

10 दिन पहले टुन्नू कुमार लापता हुआ था।5 दिन पहले, ईंट भठ्ठा के पास से गंगा घाट पर एक बोरी में बंद अज्ञात शव बरामद हुआ।शव से आ रही तेज दुर्गंध ने गांव वालों को सतर्क किया।सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह खुद मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कराया।72 घंटे तक शव सुरक्षित रखा गया, फिर अंतिम संस्कार कर दिया गया था।बाद में फोटो के आधार पर पहचान हुई — वह टुन्नू ही था।

परिजनों का आरोप है कि टुन्नू की हत्या पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई है। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया, क्योंकि उन्होंने पहले ही गुमशुदगी की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई गंभीर कदम नहीं उठाया।मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि मृतक की पहचान हो चुकी है। गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले दी गई थी। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।

टुन्नू कुमार की हत्या से गांव में दहशत है, परिवार में मातम है, और प्रशासन के प्रति गुस्सा भी चरम पर।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज