पटना पुलिस को सैंटी दीक्षित हत्याकांड मामले में मिली एक और कामयाबी,फरार अभियुक्त सोनू सहनी गिरफ्तार
पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआटोली इलाके में चर्चित सैंटी दीक्षित हत्याकांड के मुख्य आरोपी बबलू सहनी के बड़े भाई सह काण्ड में नामज़द अभियुक्त जो खुरेजी के बाद से लगातार फरार चल रहा था को थानेदार ने छापेमारी करते हुए धर दबोच भेजा जेल

N4N डेस्क: राजधानी पटना में 24 जनवरी 2023 को पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआटोली इलाके में चर्चित सैंटी दीक्षित हत्याकांड के मुख्य आरोपी बबलू सहनी के बड़े भाई सह काण्ड में नामज़द अभियुक्त जो खुरेजी के बाद से लगातार फरार चल रहा था को थानेदार ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए जारी वारंट का तमिल करने की कवायद शुरू की तो इसका नतीजा भी सामने आया और आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. पिछले लगभग 30 महीनों से कदमकुआं थाना से वारंटी गौरव उर्फ सोनू सहनी को अब क़ानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जा रहा है.
दरअसल, सैंटी काजीपुर रोड नंबर दो स्थित घर से गली के रास्ते मछुआटोली पहुंचा था, जहां पहले से घात लगाए बैठे अपराधी उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. करीब छह गोली सैंटी को लगी और वह जमीन पर गिर गया.वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे बाइक से खजांची रोड की तरफ भाग निकले. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के ज़रिए पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की और सैंटी दीक्षित निर्मम हत्या मामले में कुल 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
इससे पहले पुलिस इस हत्याकांड में शामिल बबलू साहनी, राहुल बंगाली ,सागर साहनी और रसेल उर्फ नाटा सहनी समेत अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है. आपसी विवाद में सेंटी दीक्षित को सीपीआई ऑफिस के पास बबलू सहनी नें गोली मार दी और जब वह गिर गया तब तीन-चार गोली मारकर वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया. इस खुरेजी की पूरी घटना का CCTV फुटेज पुलिस के पास मौजूद है.