Bihar Crime: पटना का खूँखार गैंगस्टर अजय वर्मा गैंगवार से पहले धराया, भारी असलहा बरामद, बिहार STF और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 अपराधी गिरफ्तार
राजधानी पटना के अपराध जगत में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अन्तर्राज्यीय अपराधी अजय वर्मा को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन सहयोगियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। ....

Bihar Crime:राजधानी के अपराध जगत में दहशत का दूसरा नाम बन चुके कुख्यात अन्तर्राज्यीय अपराधी अजय वर्मा को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसके तीन अन्य खूँखार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दीघा थाना क्षेत्र से इन चारों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जब ये किसी बड़ी गैंगवार वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे थे।छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल और एक कार बरामद की गई। अजय वर्मा पर हत्या, रंगदारी, अपहरण और डकैती जैसे 28 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। उसका गैंग पटना में जमीन कब्जा और सुपारी किलिंग जैसे अपराधों में सक्रिय था। अन्य अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अजय वर्मा पिता स्व. नागेश्वर प्रसाद वर्मा, निवासी घग्घा घाट, थाना सुलतानगंज, पटना, नंदकिशोर उर्फ पुटन सिंह, निवासी गुड़की मंडी, थाना आलमगंज,अमित कुमार उर्फ पीलिया, निवासी घग्घा घाट, थाना सुलतानगंज,साबिर आलम, निवासी घेरा मोहल्ला, रज्जाक कॉलोनी, थाना आलमगंज के रुप में हुई है। इनकी निशानदेही पर नंदकिशोर उर्फ पुटन सिंह के ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया गया है। पुलिस ने इनके पास से एक जर्मन मेड रिवॉल्वर,एक इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का रिवॉल्वर,98 जिंदा कारतूस,दो पिस्टल मैगजीन,चार मोबाइल,एक डोंगल, महिंद्रा जायलो कार बरामद किया है।
गिरफ्तार अजय वर्मा दिल्ली के खजूरी खास थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के कांड संख्या 113/21 (धारा 302 भादवि) में वांछित रहा है, जिसमें उसने गुड्डु मुनीर नामक शख्स की हत्या की थी। यही नहीं, हाल ही में 17 मई 2025 को खाजेकला थाना क्षेत्र में मो. नन्हें पर गोली चलाने का आरोपी भी अजय वर्मा ही है।
इस अपराधी के विरुद्ध पटना के सुलतानगंज, खाजेकला, चौक, आलमगंज, पीरबहोर, कदमकुआं, कंकड़बाग, फुलवारी व जीआरपी थाना में 28 से अधिक संगीन केस दर्ज हैं — जिनमें हत्या, रंगदारी, अपहरण, डकैती और आर्म्स एक्ट प्रमुख हैं।
अजय वर्मा का गैंग सीटी क्षेत्र समेत पूरे पटना जिले में ज़मीन कब्जा, रंगदारी और सुपारी किलिंग के धंधे में संलिप्त था। पुलिस अब उसके नेटवर्क की पूरी कुंडली खंगालने में जुट गई है। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल जारी है।
रिपोर्ट- अनिल कुमार