Patna Sex racket : पटना के दिल में जिस्मफरोशी का धंधा, डाकबंगला के स्पा में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, नाबालिग भी मिलीं
Patna Sex racket : राजधानी के बीचोंबीच देह के कारोबार की गंदी दास्तां सामने आ रही है। ..

Patna Sex racket: बिहार की राजधानी की सड़कों पर जहां एक ओर विकास की बातें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर राजधानी के बीचोंबीच देह के कारोबार की गंदी दास्तां सामने आ रही है। गुरुवार शाम कोतवाली थाना पुलिस ने डाकबंगला चौराहा स्थित एक स्पा सेंटर पर धावा बोला और एक सनसनीखेज सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर डाला। पुलिस को इनपुट मिला था कि स्पा की आड़ में अंदरखाने जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक नाबालिग लड़की और एक युवती को बरामद किया, जो अंदर स्पा के रूम में मौजूद थीं। पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि दोनों को पहले नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया था, फिर धीरे-धीरे जिस्म की मंडी में धकेल दिया गया। स्पा की मालकिन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जो इस पूरे रैकेट की मास्टरमाइंड बताई जा रही है।
पुलिस ने स्पा सेंटर को तुरंत सील कर दिया है। अंदर से आपत्तिजनक सामानों की भी बरामदगी हुई है, जिनका इस्तेमाल देह व्यापार में किया जाता था। डीएसपी विधि व्यवस्था-1 कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
पिछले कुछ हफ्तों से राजधानी पटना में जिस्मफरोशी के अड्डों पर पुलिस की नजर बनी हुई है। इसी क्रम में पिछले हफ्ते कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ इलाके में एक होटल पर रेड मारी गई थी, जहां दो नाबालिग समेत कुल छह लड़कियों को छुड़ाया गया था और होटल के दो मैनेजर गिरफ्तार किए गए थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन मामलों में एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो बेरोजगारी और मजबूरी का फायदा उठाकर युवतियों और किशोरियों को इस दलदल में धकेल रहा है।