Patna Crime: पटना के शूटर ... हथियार के बाद अब ये तस्वीर! देख लीजिए

Patna Crime:पुलिस युवाओं को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो साझा करने पर लगातार चेतावनी दे रही है, वहीं राजधानी में पुलिस मुख्यालय की नाक के नीचे ही एक युवक कानून को लगातार ठेंगा दिखा रहा है,हथियार लहराने के बाद अब इसने साझा किया है.

Patna Crime: पटना के शूटर ... हथियार के बाद अब ये तस्वीर! दे
पटना के शूटर ... हथियार के बाद अब ये तस्वीर! देख लीजिए- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार पुलिस युवाओं को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो साझा करने पर लगातार चेतावनी दे रही है, वहीं राजधानी पटना में पुलिस मुख्यालय की नाक के नीचे ही एक युवक लगातार कानून को ठेंगा दिखा रहा है. यह युवक न केवल ताबड़तोड़ हथियार लहराते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो डाल रहा है, बल्कि खुद को 'शूटर' बताकर खौफ का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है और अब तो हदों मो पार करते हुए बाकायदा पटना पुलिस के वाहन के साथ बाकायदा पूरी तसल्ली से गुटखा खाते हुए अपनी तस्वीर साझा कर रहा है. देखिये 

ऐसे युवाओं के खिलाफ़ पुलिस का सख्त रुख जगजाहिर है  सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन आर्म्स एक्ट के तहत अपराध है, और इसके लिए गिरफ्तारी से लेकर हथियार का लाइसेंस रद्द तक किया जा सकता है। लेकिन ये युवक, मानो सिस्टम को चिढ़ाता हुआ, ‘कानून देखेंगे बाद में, पहले स्टाइल देखो’ की तर्ज पर हथियारों के साथ फोटो-वीडियो शेयर कर रहा है. हद तो ये की ये पूर्व में भी ऐसे ही कांड में जेल यात्रा कर चूका है फिर भी इस युवक पर कानून का दर नहीं दिखता है. बल्कि जेल जीने के दौरान भी इसने अपनी हरकत पर लगाम नहीं लगाया था उअर बकायद उसका बभी बने शान से रील बनया था ... देखिये 

क्या ये खुद को अपराधी के तौर पर प्रमोट कर रहा है?क्या इसके पीछे कोई गिरोह है, जो युवाओं को भड़काने का काम कर रहा है? या फिर यह सोशल मीडिया की सनक में एक युवा खुद को ग़लत दिशा में ले जा रहा है?इन सवालों का जवाब पुलिस को अब देना होगा, और सख्ती से देना होगा. लेकिन अब पुलिस वाहन के साथ तस्वीर बड़े सवाल खड़े कर  रही ?