Patna Crime:शूटर थे पटना के... सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो साझा कर शख्स दे रहा है पुलिस को कौन सा संदेश! देख लीजिए
Patna Crime:पुलिस युवाओं को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो साझा करने पर लगातार चेतावनी दे रही है, वहीं राजधानी पटना में पुलिस मुख्यालय की नाक के नीचे ही एक युवक कानून को ठेंगा दिखा रहा है।

Patna Crime:जहां बिहार पुलिस युवाओं को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो साझा करने पर लगातार चेतावनी दे रही है, वहीं राजधानी पटना में पुलिस मुख्यालय की नाक के नीचे ही एक युवक कानून को ठेंगा दिखा रहा है।
यह युवक ताबड़तोड़ हथियार लहराते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो डाल रहा है, और खुद को 'शूटर' बताकर खौफ का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस का सख्त रुख जगजाहिर है सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन आर्म्स एक्ट के तहत अपराध है, और इसके लिए गिरफ्तारी से लेकर हथियार का लाइसेंस रद्द तक किया जा सकता है। लेकिन ये युवक, मानो सिस्टम को चिढ़ाता हुआ, ‘कानून देखेंगे बाद में, पहले स्टाइल देखो’ की तर्ज पर हथियारों के साथ फोटो-वीडियो शेयर कर रहा है।
क्या ये खुद को अपराधी के तौर पर प्रमोट कर रहा है?क्या इसके पीछे कोई गिरोह है, जो युवाओं को भड़काने का काम कर रहा है?या फिर यह सोशल मीडिया की सनक में एक युवा खुद को ग़लत दिशा में ले जा रहा है?इन सवालों का जवाब पुलिस को अब देना होगा, और सख्ती से देना होगा।
पुलिस मुख्यालय के बेहद करीब इस तरह की हरकतों से सवाल उठता है कि क्या सोशल मीडिया पर 'शूटरगिरी' दिखाना अब कानून से बड़ा हो गया है?अगर खुलेआम हथियार लहराना वायरल स्टाइल बन जाए, तो कानून की औकात सिर्फ प्रेस नोट तक ही सीमित रह जाएगी?"
हाल के वर्षों में कई युवा खुद को बॉलीवुड फिल्मों के गैंगस्टर किरदारों की नकल में हथियारों के साथ दिखाते हैं, लेकिन अब यह स्टाइल साफ तौर पर अपराध की ओर बढ़ता एक कदम बनता जा रहा है।
बहरहाल हथियारों के साथ फोटो पोस्ट कर कोई अगर खुद को ‘शूटर’ समझ रहा है, तो वो सिर्फ कानून का अपराधी नहीं, समाज का गुमराह आइना है।अब पुलिस को चाहिए कि वो इस ‘शूटरगिरी’ को सिर्फ नोटिस न दे, एक्शन के साथ क्लोज़ करें।
कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट