Patna Crime: पटना एयरपोर्ट के नई टर्मिनल में पाइपलाइन से मिला महिला का शव, रेप और हत्या की आशंका से हड़कंप

Patna Crime:पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है...

 Patna  Woman s body found in pipeline
पाइपलाइन से मिला महिला का शव- फोटो : social media

Patna Crime: पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। शनिवार रात, एयरपोर्ट की निर्माणाधीन नई टर्मिनल बिल्डिंग में बरसाती पानी की निकासी के लिए बिछाए गए पाइप में 32 वर्षीय एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, जिसने इस अति संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में छत से बरसाती पानी को जमीन तक ले जाने के लिए ढाई फुट व्यास के पाइप बिछाए गए हैं। मंगलवार शाम को पाइपलाइन की नियमित जांच के दौरान इंजीनियरों ने देखा कि तीन पाइप से पानी सुचारू रूप से निकल रहा था, लेकिन एक पाइप में रुकावट थी। जाम की वजह जानने के लिए जब पाइप को कटर से काटा गया, तो उसमें से एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर मौके पर मौजूद कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। रात करीब 8 बजे इसकी सूचना एयरपोर्ट थाने को दी गई। 

सचिवालय डीएसपी-1 डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि शव दो दिन पुराना प्रतीत होता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद शव को पाइप में ठूंसकर बंद किया गया, जिससे यह साफ है कि अपराधी सबूत मिटाने की कोशिश में था। प्रारंभिक जांच में पाइपलाइन बिछाने वाले कर्मचारियों पर शक की सुई घूम रही है, क्योंकि पाइप में शव को छिपाने का काम तकनीकी जानकारी रखने वाले व्यक्ति द्वारा ही संभव लगता है। 

Nsmch
NIHER

पुलिस ने पाइपलाइन बिछाने वाली निर्माण एजेंसियों से संपर्क साधा है। तीन एजेंसियों में महिला कर्मचारी कार्यरत हैं, और इनका दावा है कि एक कर्मचारी को छोड़कर कोई भी लापता नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, एक महिला कर्मचारी का मोबाइल पिछले कुछ समय से बंद है और वह रविवार को ड्यूटी पर भी नहीं आई। पुलिस इस महिला कर्मचारी के बारे में जानकारी जुटा रही है और उसकी गुमशुदगी को इस मामले से जोड़कर देख रही है। पुलिस को संदेह है कि मृत महिला या तो मजदूर थी, जो निर्माण कार्य में लगी थी, या फिर कोई यात्री थी। कुछ सूत्रों का कहना है कि वह बाहर से बुलाई गई कर्मचारी भी हो सकती है। हालांकि, शव की पहचान होने तक ये सभी कयास ही हैं। पुलिस ने टर्मिनल बिल्डिंग में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और ठेकेदारों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके। 

एयरपोर्ट जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में इतनी बड़ी वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतने सुरक्षित माने जाने वाले परिसर में कोई अपराधी इतना बड़ा कांड कैसे अंजाम दे सका? पाइप में शव छिपाने की घटना ने निर्माण कार्यों की निगरानी और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए हैं। शव मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।