LATEST NEWS

RJD MLA Will be Arrested: राजद विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद की होगी गिरफ्तारी , कोर्ट से वारंट लेने में जुटी पुलिस, जदयू नेता को बाइक के सॉकर से पीटने और पानी मांगने पर पेशाब पिलाने का है आरोप

RJD MLA Will be Arrested: पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद पर जेडीयू नेता रेहान फैजल के साथ बर्बरता का आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब रेहान फैजल ने विधायक पर अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया।

Purniya RJD MLA Syed Ruknuddin
राजद विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद की होगी गिरफ्तारी- फोटो : social Media

 RJD MLA Will be Arrested: पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद पर जेडीयू नेता रेहान फैजल के साथ बर्बरता का आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब रेहान फैजल ने विधायक पर अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया। पीड़ित ने दावा किया कि विधायक ने उन्हें अपने आवास पर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और पानी मांगने पर पेशाब पिलाया। इस घटना के बाद, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है। बायसी के एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि विधायक, उनके भाई और अन्य चार-पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। वहीं बायसी के जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फजल के साथ मारपीट के मामले में बायसी के राजद विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पुलिस उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट लेने की तैयारी में है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है। विधायक के खिलाफ वारंट लिए जाने की पुलिस की तैयारी की पुष्टि एसपी कार्तिकय के शर्मा ने की है।

पूर्णिया जिले के बायसी से राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद पर गंभीर आरोप लगे हैं। जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बताया कि विधायक ने उन्हें बाजार से अगवा कर लिया। उन्हें विधायक के घर ले जाकर बंधक बनाया गया। वहां उन्हें बेरहमी से पीटा गया। यहां तक कि पानी मांगने पर उन्हें पेशाब पिलाया गया। रेहान फैजल का इलाज पूर्णिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने विधायक और उनके भाई सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करने की योजना बना रही है, जिसमें कोर्ट से वारंट लेना शामिल हो सकता है। यदि जांच में यह पाया जाता है कि विधायक और अन्य आरोपी गंभीर अपराधों में शामिल हैं, तो पुलिस अदालत से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर सकती है। 

विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि यह उनकी छवि को धूमिल करने के लिए किया गया प्रयास है। उन्होंने जेडीयू नेता शाहिद रजा पर आरोप लगाया कि वे इस मामले को बढ़ावा दे रहे हैं।


Editor's Picks