Bihar Crime:पूर्णिया में पांच लोगों की सामूहिक हत्या से सनसनी, एसआईटी गठित, 3 आरोपी गिरफ्तार, 150 अज्ञात पर FIR
Bihar Crime: पूर्णिया जिले के रानीपतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल है।

Bihar Crime:बिहार के पूर्णिया जिले के रानीपतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल है। बाबू लाल उरांव , उनकी पत्नी सीता देवी , बेटा मंजीत उरांव , बहू रानी देवी , और एक बुजुर्ग महिला कातो मोस्मात की बेरहमी से मारपीट कर हत्या की गई और फिर शवों को जलाकर पोखर में गाड़ दिया गया।
घटना के बाद पुलिस ने इसे अत्यंत गंभीर और संवेदनशील मानते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) पूर्णिया के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया है। एसपी स्वीटी सहरावत ने मीडिया को बताया कि 23 नामजद और 150 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब तक तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उन्होंने घटना में संलिप्तता स्वीकार भी की है।
घटनास्थल से मृतकों के शव ले जाने में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है। साथ ही, विधि-विज्ञान प्रयोगशाला ) की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूतों का वैज्ञानिक तरीके से एकत्रीकरण किया है। पोस्टमार्टम विशेष मेडिकल बोर्ड द्वारा दंडाधिकारी की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ किया गया और फिर अंतिम संस्कार कराया गया।
घटना के पीछे की वजहें फिलहाल जांच के घेरे में हैं, लेकिन शुरुआती संकेत जमीन विवाद और आपसी रंजिश की ओर इशारा करते हैं। पुलिस विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें सक्रिय हैं।इस सामूहिक नरसंहार से पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोग इस हत्याकांड को लेकर आक्रोशित हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।