पटना के बेऊर जेल में अचानक हुई छापेमारी से मचा हड़कंप, यहीं बंद हैं बाहुबली अनंत सिंह,मिले 4 स्मार्टफोन

पटना के बेऊर केंद्रीय कारा में रविवार को जेल सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में हुई औचक छापेमारी में 4 स्मार्टफोन मिले. सेंट्रल जेल में स्मार्टफोन मिलने से जेल की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

पटना के बेऊर जेल में अचानक हुई छापेमारी से मचा हड़कंप, यहीं
बेऊर केंद्रीय कारा मेंन गेट- फोटो : NEWS4NATION

N4N डेस्क: राजधानी पटना के बेऊर जेल में रविवार को जेल सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में औचक छापेमारी में खुलास हुआ की जेल में बंद कैदी स्मार्टफोन चला रहे थे. यह सनसनी खेज खुलासा तब हुआ जब बेऊर केंद्रीय कारा में जेल सुपरिटेंडेंट नीरज कुमार झा के नेतृत्व में जेल में औचक छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान बेऊर जेल से 4 स्मार्टफोन और दो चार्जर मिलने की बात सामने आई है. जेल सुपरिटेंडेंट की छापेमारी से बेऊर केंद्रीय कारा की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई.बता दें कि जनवरी महीने में मोकाम में हुए गोलीकांड के बाद से ही पूर्व विधायक अनंत सिंह भी इसी जेल में बंद हैं. गोलीकांड में आरोपित बनाए जाने के बाद अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

स्मार्टफोन और चार्जर मिले

जेल सुपरिटेंडेंट नीरज कुमार झा के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 4 स्मार्टफोन और दो चार्जर बरामद किए गए हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि राजधानी के पटनासिटी का निवासी बंदी रवि गोप के बेड से एक साथ 3 स्मार्टफोन मिले.


केस दर्ज करने की तैयारी जारी

NIHER

जेल सुपरिटेंडेंट नीरज कुमार झा ने खुद इस छापेमारी की जानकारी दी और बताया कि जेल में मोबाइल फोन की मौजूदगी गंभीर सुरक्षा चूक है. उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित बंदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. जेल में करीब 4600 कैदी बंद है जिसमें कई कुख्यात अपराधी भी है। इनमें से कई ऐसे है जिसपर बड़े संगीन आरोप है। अचानक जेल में छापेमारी की खबर से हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन ने छापेमारी के दौरान कई कैदियों के वार्ड खंगाले।

Nsmch