राजद विधायक रीतलाल यादव को मिली बेल, सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड में बड़ी राहत, भाजपा विधायक के पति का 2003 में हुआ था मर्डर

RJD MLA Reetlal Yadav
RJD MLA Reetlal Yadav- फोटो : news4nation

Reetlal Yadav : बहुचर्चित सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड में राजद विधायक रीतालाल यादव को बड़ी राहत मिली है। पटना के एमपी/एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें जमानत दे दी। यह मामला भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या से जुड़ा है, जो उस समय पटना में हुए एक राजनीतिक विवाद के दौरान मारे गए थे। यह हत्याकांड दानापुर की पूर्व बीजेपी विधायक आशा सिन्हा उर्फ आशा देवी के पति सत्यनारायण सिन्हा की हत्या से जुड़ा है।


रीतालाल यादव पर हत्या की साजिश रचने और अपराधियों को शरण देने के आरोप लगाए गए थे। लंबे समय से चल रहे इस मामले में अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उन्हें बेल प्रदान की। अदालत से जमानत मिलने के बाद रीतलाल यादव के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि रीतलाल यादव पटना जिले की दानापुर विधानसभा सीट से राजद के विधायक हैं और वे पहले भी कई आपराधिक मामलों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।


30 अप्रैल,2003 को पटना के गांधी मैदान में  तेल पिलावन,लाठी घुमावन रैली का आयोजन किया गया था।इसी दिन खगौल के  जमालुद्दीन चक के पास सत्यनारायण सिन्हा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।इस मामलें में रीतलाल यादव समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था ।