जदयू नेता के पिता की बेरहमी से हत्या, खून की होली से दहला बिहार, इलाके में सनसनी

Bihar Crime: बिहार की धरती एक बार फिर लहूलुहान हो गई, जब राजनीति की परछाइयों में छिपी रंजिश ने एक जदयू नेता के पिता की जान ले ली।

 Holi of blood
जदयू नेता के पिता की बेरहमी से हत्या- फोटो : social Media

Bihar Crime: बिहार की धरती एक बार फिर लहूलुहान हो गई, जब राजनीति की परछाइयों में छिपी रंजिश ने एक जदयू नेता के पिता की जान ले ली। रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब युवा जदयू नेता के पिता की गोशाला में धारदार हथियार से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान युवा जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष के पिता के रूप में हुई है, जिनकी हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक सुबह गोशाला में अपने मवेशियों की देखरेख कर रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से इतने ताबड़तोड़ वार किए गए कि शरीर के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो गए।

हत्या की यह वारदात न सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। गांव में दहशत का माहौल है और राजनीति की गर्मी भी तेज हो गई है।

क्या यह सिर्फ निजी दुश्मनी थी या किसी बड़ी साजिश की कड़ी? इन सवालों के जवाब तलाशने में पुलिस जुटी है, लेकिन जिस बेरहमी से हत्या की गई, वह साफ इशारा करती है कि यह कोई सामान्य अपराध नहीं था।

स्थानीय जेडीयू कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मृतक के बेटे, जो खुद युवा जदयू में सक्रिय पदाधिकारी हैं, ने इसे एक पूर्व नियोजित हत्या बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की आहट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीति के गलियारों में नफरत और रंजिश की आग तेज होती दिख रही है। अमरा गांव की यह हत्या उसी आग की एक चिंगारी है, जिसने एक परिवार को उजाड़ दिया और पूरे इलाके में भय का माहौल फैला दिया।

रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत