Saharsa Crime: चौकीदार गोलीकांड में बड़ा खुलासा, सामने आया हैरान करने वाला सच, 50 हजार का ईनामी अपराधी हुआ गिरफ्तार
Saharsa Crime: सहरसा चौकीदार गोलीकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है वहीं 50 हजार के इनामी अपराधी को धर दबोचा है।

Saharsa Crime: सहरसा चौकीदार गोलीकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है वहीं 50 हजार के इनामी अपराधी को धर दबोचा है। 3 अप्रैल की शाम बसनही थाना क्षेत्र के इजमाईल संथाली टोला में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ था। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार शाम बताया कि 3 अप्रैल को बसनही पुलिस द्वारा बाइक सवार तीन युवकों को रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी, जिससे चौकीदार राजेंद्र पासवान घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं।
त्वरित कार्रवाई में मधेपुरा के 50 हजार के इनामी अपराधी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया, जो हत्या के मामले में वांछित था। उसके पास से हथियार, मोटरसाइकिल, मोबाइल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, साथ ही उसकी निशानदेही पर मकई के खेत से और हथियार मिले। नीतीश पर चौसा और पुरैनी थाने में कई मामले दर्ज हैं।
फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक ने अस्पताल में घायल चौकीदार से मुलाकात की। अभियान में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, एसडीपीओ आलोक कुमार, डीएसपी धीरेंद्र कुमार पांडेय सहित कई अधिकारी शामिल थे।
रिपोर्टर- दिवाकर कुमार दिनकर