खतरनाक कैदी हथकड़ी तोड़कर कोर्ट से फरार, फिर भी धरा गया, हड़कंप
Bihar crime:पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए लाया गया एक खतरनाक कैदी अचानक हथकड़ी खोलकर फरार हो गया।

Bihar crime:पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए लाया गया एक खतरनाक कैदी अचानक हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। कुछ देर तक कोर्ट परिसर और आसपास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पुलिस ने तेजी दिखाते हुए करीब तीन किलोमीटर दूर रेलवे कॉलोनी रोड नंबर-0 स्थित जदयू जिला कार्यालय के पास से उसे दबोच लिया।बिहार के समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार की शाम फिल्मी अंदाज का नजारा देखने को मिला।
पकड़े गए कैदी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के अहिलवारा गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।बता दें कि बुधवार की रात चकमेहसी थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने अभिषेक को तारा चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ा था। उस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। तलाशी में उसके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। गुरुवार को पेशी के लिए लाए जाने के दौरान उसने पुलिस को चकमा दे दिया और हथकड़ी खोलकर भाग खड़ा हुआ।
फरार होते ही पुलिसकर्मी सकते में आ गए। आनन-फानन में पीछा किया गया और आखिरकार रेलवे कॉलोनी इलाके में उसे दबोच लिया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बता दें हाल के दिनों में कोर्ट परिसर और थाना अभिरक्षा से अपराधियों के फरार होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर से कई बार बदमाश फरार हो चुके हैं। हाल ही में फरार हुए एक अपराधी को वैशाली पुलिस व एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर किया था, लेकिन बाकी अभी भी पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहे हैं।
समस्तीपुर की यह घटना एक बार फिर बिहार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। आखिर कब तक कस्टडी से अपराधी फरार होते रहेंगे और पुलिस "पकड़ा गया – भागा – फिर पकड़ा गया" के चक्र में ही उलझी रहेगी?