Saran Crime: अस्पताल से फरार हुआ रेप का आरोपी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Saran Crime: रेप के गंभीर आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी अस्पताल से फरार हो गया है।...

रेप का आरोपी फरार, छपरा सदर अस्पताल
अस्पताल से फरार हुआ रेप का आरोपी- फोटो : Reporter

Saran Crime:सारण ज़िले के छपरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रेप के गंभीर आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, गड़खा थाना क्षेत्र से पुलिस ने आरोपी को रेप समेत अन्य धाराओं में गिरफ़्तार किया था।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज  भेजा गया था। लेकिन बीती रात करीब 2 बजे आरोपी के फरार होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

NIHER

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि घटना के संबंध में अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों से जवाब-तलब किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है।

Nsmch

फिलहाल पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

रिपोर्ट- शशिभूषण सिंह