Bihar Crime: बिहार में दिवाली की गूंज के बीच अपराधियों को तांडव,आभूषण कारोबारी और बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालग नाजुक, अंधाधुंध गोलीबारी से सहमे लोग

Bihar Crime:दीपावली की शाम रंगीन रोशनी के बीच एक हृदय विदारक वारदात ने लोगों को दहलाकर रख दिया।वारदात ने नगरवासियों की खुशी को मातम में बदल दिया। ...

Sasaram Diwali Amid Chaos Jeweler Son Targeted in Brutal Fir
आभूषण कारोबारी और बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग- फोटो : reporter

Bihar Crime:दीपावली की शाम रंगीन रोशनी के बीच एक हृदय विदारक वारदात ने लोगों को दहलाकर रख दिया।वारदात ने नगरवासियों की खुशी को मातम में बदल दिया।  सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के मुबारकगंज के निवासी और फजलगंज में अपनी आभूषण की दुकान चलाने वाले अशोक सोनी अपने 12 वर्षीय पुत्र राजवीर के साथ पूजा में व्यस्त थे, तभी अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

सूचना के मुताबिक, यह घटना सुबह लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। अपराधियों ने दुकान के शटर पर हमला नहीं रुका और ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुए पिता-पुत्र को निशाना बनाया। इस हमले में अशोक सोनी के सीने और उनके पुत्र राजवीर के पैर में गोली लगी। घटना के समय दुकान में कारोंबारी का पूरा परिवार मौजूद था, जिसने भयभीत होकर शटर गिराने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने बिना रुके वार किया।

घायल पिता-पुत्र को तत्काल सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अशोक सोनी को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं राजवीर का इलाज सदर अस्पताल में ही जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है और चार खोखा बरामद कर मामले की गंभीरता को रेखांकित किया है।

फजलगंज की इस वारदात ने नगरवासियों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग और दुकानदार इस हमले को न केवल दिल दहलाने वाला बल्कि सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह उठाने वाला बता रहे हैं। घटना के कारण यह अंदेशा जताया जा रहा है कि यह हमला किसी व्यक्तिगत रंजिश या लूट की नीयत से किया गया हो सकता है।

नगर थाना की पुलिस ने पूरे क्षेत्र में चौराहों और मुख्य रास्तों पर जाँच तेज कर दी है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह की अंधाधुंध गोलीबारी की घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को गिरफ्तार कर न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

दीपावली का त्योहार खुशियों का प्रतीक होता है, लेकिन इस वारदात ने नगरवासियों की खुशी को मातम में बदल दिया। पिता-पुत्र पर हुई फायरिंग और चार खोखा मिलने की घटना ने साबित कर दिया कि फजलगंज में अपराधियों की हिम्मत किस हद तक बढ़ चुकी है।

रिपोर्ट- रंजन कुमार