बिहार में फिर खून की होली, सीआरपीएफ जवान के पिता को खींचकर गोलियों से भूना, 48 घंटे में तीसरी हत्या से हड़कंप

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले आसमान छू रहे हैं। यहां का माहौल पूरी तरह दहशत में है।

Sheikhpura Bloody Holi
बिहार में फिर खून की होली- फोटो : social Media

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले आसमान छू रहे हैं। शेखपुरा का माहौल पूरी तरह दहशत में है। खुलेआम खून की होली खेली जा रही है और पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।शेखपुरा में पिछले 48 घंटे में यह तीसरी हत्या है।  शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के कैमरा गांव में मंगलवार को बदमाशों ने जमीनी विवाद में गवाही देकर लौट रहे बुजुर्ग को गोलियों से भून डाला। मृतक की पहचान 60 वर्षीय कृष्णा राम के रूप में हुई है, जो झारखंड में तैनात सीआरपीएफ जवान के पिता थे।इससे पहले सिरारी और चेवाड़ा थाना क्षेत्रों में दो हत्याएं हो चुकी हैं। जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं और लोगों में भारी दहशत है।

सूत्रों के मुताबिक, कृष्णा राम मंगलवार को सिविल कोर्ट शेखपुरा में गवाही देने के बाद ई-रिक्शा से गांव लौट रहे थे। कैमरा गांव और डीहा गांव के बीच दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने रिक्शा को घेर लिया। बुजुर्ग को रिक्शा से खींचकर जमीन पर गिराया और अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।

वारदात के दौरान बीच-बचाव करने पहुंची महिला मोनी देवी को भी गोली मारी गई, जो गंभीर रूप से घायल है। उसे सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है। मोनी देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी 6 बीघा जमीन को लेकर देवनंदन सिंह, जितेंद्र सिंह, नवल किशोर सिंह, भोला कुमार और गोलू कुमार से पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर कोर्ट में गवाही देने गए थे।

मृतक के बेटे राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि इन पांचों बदमाशों ने पहले भी उनके बहनोई की हत्या की थी। अब उन्होंने पिता की भी हत्या कर दी। उसने रघुनंदन राम, अरुण राम, मनोज राम, उदय राम और विकास राम पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया।वहीं  प्रशासन का दावा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जिले में अपराधियों का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।