Bihar Sex Racket:सूने घर में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने दबिश दी, अंदर का मंजर देख हर कोई हैरान, छह महिलाएं आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्त
Bihar Sex Racket:Bihar Sex Racket:देह की दलदल में धकेले जा रहे सपनों का पर्दाफाश एक बार फिर बिहार में हुआ है।

Bihar Sex Racket:देह की दलदल में धकेले जा रहे सपनों का पर्दाफाश एक बार फिर बिहार में हुआ है। सीतामढ़ी जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार की रात एक घर से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर इलाके में हड़कंप मचा दिया। बसवरिया रेलवे गुमटी के पास स्थित इस घर में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था, जिसकी भनक पुलिस को गुप्त सूचना के ज़रिए लगी।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान बंद मिला, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद जैसे ही दरवाज़ा खुलवाकर टीम अंदर दाखिल हुई, मंजर देखकर होश उड़ गए। कमरे में बाहर से लाई गई महिलाएं मौजूद थीं, जिन्हें कथित रूप से ग्राहकों के लिए बुलाया गया था। कई शहरों से ग्राहक यहां आते थे और यह घर एक ‘सीक्रेट हब’ बन चुका था।
रेड के दौरान पुलिस ने 6 महिलाओं और 2 युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी जब्त की गईं, जिनका इस्तेमाल देह व्यापार में किया जा रहा था। अफरा-तफरी के बीच कई लोग भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस की घेराबंदी ने उन्हें दबोच लिया।
मेहसौल थाना प्रभारी फेराज हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह को दी गई, जिनके निर्देश पर पुलिस टीम ने रेड की। फिलहाल घर को सील कर दिया गया है और सभी आरोपियों की मेडिकल जांच कराई जा रही है। साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह सेक्स रैकेट पिछले कई महीनों से बेहद शातिर तरीके से चल रहा था। इलाके के लोग भी इस पर खुलकर कुछ बोलने से बचते रहे, जिससे शक की कोई गुंजाइश न रहे।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या छोटे शहरों और कस्बों में भी अब देह व्यापार का नेटवर्क जड़ें जमा चुका है? क्या स्थानीय स्तर पर पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से ऐसे धंधे पनप रहे हैं?