Bihar Murder: रक्षाबंधन की शाम खूनी खेल, बहन को राखी बांधने जा रहे भाई की बेरहमी से गोली मारकर हत्या, इलाक़े में सनसनी

Bihar Murder:विपेंद्र सिंह को उस वक़्त मौत के घाट उतार दिया गया, जब वह अपनी बहन को राखी बंधवाने बुलाने जा रहे थे। ...

Siwan Murder
बहन को राखी बांधने जा रहे भाई की बेरहमी से गोली मारकर हत्या- फोटो : social Media

Bihar Murder: लगातार हो रहे मुठभेड़ के बावजूद अपराधियों के हौसले पस्त पड़ते नहीं दिख रहे हैं। बदमाशों ने एक बार फिर राखी से पहले एक भाई की गोली मार कर हत्या कर दी।सीवान ज़िले के जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गाँव में रक्षाबंधन की ख़ुशियों को गोलियों की गूंज ने मातम में बदल दिया। शुक्रवार की देर शाम, 45 वर्षीय रेस्टोरेंट संचालक विपेंद्र सिंह को उस वक़्त मौत के घाट उतार दिया गया, जब वह अपनी बहन को राखी बंधवाने बुलाने जा रहे थे। वारदात गैस गोदाम के पास सुनसान सड़क किनारे हुई, और जैसे ही घटना की ख़बर फैली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

रात के अंधेरे में राहगीरों ने सड़क किनारे लहूलुहान हालत में विपेंद्र का शव देखा। उनके शरीर पर गोलियों के घाव और कई जगह धारदार हथियारों से वार के निशान साफ़ दिखाई दे रहे थे, जिससे साफ़ है कि हत्या योजनाबद्ध और बेहद नृशंस तरीके से की गई। ग्रामीणों के मुताबिक, किसी को अंदाज़ा तक नहीं था कि शांत मिज़ाज के विपेंद्र का इस तरह से क़त्ल हो जाएगा।

गांव में जैसे ही शव मिलने की ख़बर पहुँची, देखते ही देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े। भीड़ में ग़ुस्से और डर का माहौल था। लोगों का कहना था कि यह वारदात आपसी रंजिश या किसी आपराधिक गैंग की करतूत हो सकती है। कई ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची।

थानाध्यक्ष सोनी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने मौके की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा। वहीं, एसडीपीओ मैरवा गौरी कुमारी ने बताया कि चिकित्सकों की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि विपेंद्र की हत्या सीने और सिर में गोली मारकर की गई। इसके अलावा, उनके शरीर पर चोट और कट के भी कई निशान मिले हैं।

पुलिस ने पूरे जीरादेई थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क़त्ल के पीछे की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है, बहन की राखी के इंतज़ार में बैठा परिवार अब रो-रोकर बेहाल है। रक्षाबंधन की मिठास को गोलियों की कड़वाहट ने निगल लिया, और पूरा इलाक़ा अब तक इस सवाल से जूझ रहा है — एक भाई, जो सिर्फ़ बहन से राखी बंधवाने जा रहा था, उसे इतनी बेरहमी से क्यों मारा गया?