सौतेली माँ और सगे बाप ने बेटी का घोंटा गला, कब्रिस्तान के पास फेंका शव, अब कटेगी जेल में रात

Bihar Crime: एक सौतेली माँ ने अपने ही शौहर के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी को दुपट्टे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।...

Step mother
रिश्तों का कत्ल- फोटो : reporter

Bihar Crime:गयाजी की सरज़मीन से एक दहला देने वाला वारदात सामने आई है, जहाँ रिश्तों का कत्ल कर दिया गया। एक सौतेली माँ ने अपने ही शौहर के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी को दुपट्टे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज़ वाक़या गयाजी के इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज-इमामगंज सड़क मार्ग स्थित एक कब्रिस्तान के पास किराए के मकान में पेश आया। पुलिस ने इस पूरे मामले का 24 घंटे के अंदर पर्दाफ़ाश करते हुए, सौतेली माँ और सगे बाप मनोज यादव को गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

 तफ्तीश में यह सामने आया है कि मृतक बेटी का अपनी सौतेली माँ से करीब एक साल से अनबन चल रहा था, और उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। इसी दुश्मनी के चलते सौतेली माँ ने अपने पति के साथ मिलकर बेटी के कत्ल की साज़िश रची।

इस संगीन मामले पर इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने तफ़सील से बताया कि 11 जुलाई की रात पुलिस को ये इत्तेला मिली कि एक युवती की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया है। पुलिस ने फ़ौरन एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया, और आस-पड़ोस में सघन पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि मृतक युवती और उसकी सौतेली माँ के बीच लंबे समय से मनमुटाव था। युवती का सगा पिता मनोज यादव बाहर काम करता था। उसकी पत्नी, यानी मृतक की सौतेली माँ ने, उसे बाहर से घर बुलाया और बेटी के कत्ल के लिए राज़ी किया।

फिर दोनों ने मिलकर घर में ही दुपट्टे से गला दबाकर नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी, जिसके बाद लाश को घर से कुछ दूरी पर कब्रिस्तान के पास फेंक दिया गया। पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान, दोनों मुल्ज़िमों ने अपने जुर्म का इक़बाल कर लिया। फ़िलहाल, दोनों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना समाज में रिश्तों की गिरती क़द्रों और बढ़ते अपराध की एक दर्दनाक मिसाल है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार