Bihar Crime - दारोगा की हत्या करनेवाले बदमाश की हो गई हत्या, घात लगाकर अपराधियों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां

Bihar Crime - थानेदार की हत्या में जेल की सजा काटकर बाहर आए बदमाश की घात लगाकर अपराधियों ने हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

Bihar Crime - दारोगा की हत्या करनेवाले बदमाश की हो गई हत्या,

Nalanda - बड़ी खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है. जहां नगरनौसा दारोगा की हत्या करनेवाले कुख्यात रवि कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की वारदात तब हुई, जब वह भूमि विवाद के मामले में थाने में आयोजित जनता दरबार से लौट रहा था। हमलावरों ने घात लगाकर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।  रवि कुमार की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

बताया गया कि रवि कुमार ने 2015 में नगरनौसा के थानेदार अवधेश कुमार की हत्या कर दी थी, जिसमें उसे दोषी करार दिया गया था। रवि, बडीहा गांव निवासी अशोक यादव का 32 वर्षीय पुत्र था, जो 12 साल की सजा काटने के बाद इसी साल जनवरी में जेल से बाहर आया था।

शनिवार को वह भूमि विवाद के मामले में जनता दरबार में शामिल होने गया था। लौटते वक्त दुधैला गांव के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पैरों और गले में गोलियां लगी थीं।

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कहा कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दो हमलावरों को दबोच लिया, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उजागर नहीं कर रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों को किसी अन्य थाना क्षेत्र में रखा गया है। 

हत्या के पीछे संपत्ति विवाद की आशंका

हत्या के पीछे संपत्ति विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोका और हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि पूछताछ जारी है।