Bihar Crime - पटना में हैवानियत भी शर्मसार, घर में सो रहे दो बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला, मां पटना एम्स में नर्स
Bihar Crime - पटना में स्कूल से घर लौटे दो बच्चों को जिंदा जलाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बच्चों की मां पटना एम्स में और पित चुनाव आयोग में काम करते हैं।

Patna - राजधानी पटना में हैवानियत को भी शर्मसार करनेवाली घटना हुई है। यहां जानीपुर थाना क्षेत्र में घर में सो रहे दो बच्चे की अपराधियों द्वारा जलाकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान अंजलि (10 वर्ष) और अंश (15 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शोभा देवी और ललन कुमार गुप्ता के बच्चे थे. उनकी मां पटना एम्स में नर्स हैं, जबकि पिता चुनाव आयोग कार्यालय में कार्यरत हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे स्कूल से घर आए थे और घर में ही सोए हुए थे तभी घर में अचानक आग लगने की सूचना मिली और दोनों बच्चे चलकर मर गए। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची है।
sfl की टीम को बुलाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है फिलहाल मृतक बालक के पिता हत्या का बात बताते हुए पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी कर सजा देने की बात कह रहे हैं।
वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट