UP banda Man Crashed By Car: कुत्ते के बच्चे की वजह से मौत के कगार पर खड़ा युवक! जानें ऐसा क्या हुआ की जान पर बन गई बात

बांदा जिले में पिल्ले के कारण हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दबंग ने युवक को अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से तीन बार कुचला। युवक की हालत गंभीर है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

UP banda Man Crashed By Car: कुत्ते के बच्चे की वजह से मौत के कगार पर खड़ा युवक! जानें ऐसा क्या हुआ की जान पर बन गई बात
UP banda Man Crashed By Car- फोटो : AI GENERATED

UP banda Man Crashed By Car: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महज एक पिल्ले के कारण हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपी ने पड़ोसी युवक को अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से तीन बार कुचल दिया, जिससे पीड़ित युवक की हालत बेहद गंभीर है। उसे तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहाँ वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। यह घटना बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र की स्वराज कॉलोनी की है, जहाँ मामूली विवाद ने भयावह हिंसा का रूप ले लिया।

पिल्ले को लेकर शुरू हुआ विवाद

पीड़ित युवक चंदन की पत्नी किरण ने बताया कि उनके घर के बाहर एक पिल्ला घूमता था, जिसे उनके बच्चे कभी-कभी बिस्किट खिला देते थे। कुछ दिन पहले वह पिल्ला आरोपी के घर के बाहर गंदगी कर आया, जिससे आरोपी भड़क उठा। आरोपी ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। जब यह स्थिति गंभीर हो गई, तब पीड़ित परिवार ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की फोटो और वीडियो लीं। मामले को शांत करने के लिए पीड़ित परिवार ने आरोपी से माफी भी मांगी और पिल्ले को कहीं और छोड़ने का वादा किया।

होली के दिन हमला: गाड़ी से तीन बार कुचला

घटना के कुछ ही दिन बाद, होली के दिन आरोपी ने अपनी फॉर्च्यूनर कार से चंदन पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने चंदन को तीन बार गाड़ी से कुचल दिया, जिससे चंदन के सिर, हाथ, पैर और गले में गंभीर चोटें आईं। इस हादसे के बाद चंदन की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसने लोगों को पहचानना तक बंद कर दिया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी। आरोपी ने पहले ही धमकी दी थी कि वह उन्हें और पिल्ले को जान से मार देगा।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की तलाश

इस गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शहर कोतवाली के SHO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है। पीड़ित परिवार ने एसपी से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Editor's Picks